IVF के जरिये महिला ने चार बच्चों को एक साथ दिया जन्म.
नई दिल्ली:
एक परिवार में 8 साल बाद किलकारी गूंजी है. तमाम कोशिशों के बाद संतान सुख से वंचिक कपल के लिए यह किसी करिश्मा से कम नहीं है. कई डॉक्टरों से मिलने व तमाम इलाज के बाद कपल ने IVF की तरफ रुख किया था. IVF के जरिये महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. चार बच्चों के एक साथ जन्म की खबर सुनकर हर कोई हतप्रभ है.
Featured Video Of The Day
Gini Index क्या है? भारत में अत्यधिक ग़रीबी कितनी घट गई? | Khabron Ki Khabar