दिल्ली में अगले कुछ दिन साफ रहेगा मौसम, तेज़ी से बढ़ेगी गर्मी

दिल्ली एनसीआर में पूरा दिन तेज हवाएं चलने का भी अनुमा है. इसके बाद शुक्रवार से रविवार तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान लोग तापमान में तेजी से वृद्धि महसूस कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

उत्तर भारत में मौसम तेज़ी से अपना रंग बदल रहा है और लोग गर्मी का एहसास करने लगे हैं. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में पूरा दिन तेज हवाएं चलने का भी अनुमा है. इसके बाद शुक्रवार से रविवार तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान लोग तापमान में तेजी से वृद्धि महसूस कर सकते हैं. साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का भी अनुमान है. 

दिल्ली में अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी गर्मी

उत्तर प्रदेश में भी साफ रहेगा मौसम 

उत्तर प्रदेश में भी आज मौसम साफ बना रहेगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज का न्यूतनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ में बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, उसके बाद लोग तापमान में तेजी से वृद्धि का भी अनुभव कर सकते हैं. 

राजस्थान में छाए रहेंगे बादल

वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो यहां के कई हिस्सों में आज भी बादल छाए रहने की संभावना है. इसी के साथ कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है. यहां आपको बता दें कि राजस्थान का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 

Advertisement

हिमाचल में बारिश और हिमस्खलन की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने प्रदेश में शुक्रवार तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है. चंडीगढ़ स्थित रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने चंबा (2,850 मीटर से अधिक) और लाहौल एवं स्पीति (2,900 मीटर से अधिक) के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावना के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' (असुरक्षित स्थिति) जारी किया है. इसने कुल्लू और किन्नौर (दोनों 2,900 मीटर से ऊपर) के लिए 'येलो अलर्ट' (आंशिक रूप से असुरक्षित स्थिति) और शिमला जिले के लिए 'ग्रीन अलर्ट' जारी किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Farmers Protest | Nagpur Violence Updates | Chhattisgarh Naxal Attack