राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह मौसम के इस समय के लिए सामान्य तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक शहर में दिन के वक्त हल्की बारिश होने की संभावना है.
विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत रही तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 397 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी के अंतर्गत आता है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
आईएमडी ने दिन में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना व्यक्त की है.
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां' जारी
कश्मीर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ, जिससे आम लोगों को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिली.
कश्मीर में अगले 40 दिनों तक हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर ‘चिल्लई कलां' बृहस्पतिवार को शुरू हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बृहस्पतिवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह भी पिछली रात की तुलना में एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
इसके अलावा, बारामुला जिले के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात की तुलना में दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
अधिकारी ने बताया कि काजीगुंद में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे, कोकेरनाग में शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
तापमान में गिरावट के कारण धीमी गति के बहाव वाले कई जलस्रोत जम गए हैं तथा बच्चों और बुजुर्गों में श्वसन संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं.