नई दिल्ली:
पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद तापमान में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को बुधवार सुबह हल्की सर्दी के साथ कोहरा भी देखने को मिला.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
हालांकि, दिल्ली में मंगलवार को कई दिनों के बाद दोपहर सूर्य के दर्शन हुए. उसके बाद बदली छायी हुई और रात में कई इलाकों में बारिश भी हुई. बारिश के कारण आम लोगों को जल जमाव और जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है.
विभाग के अनुसार बुधवार को भी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं.
Featured Video Of The Day
IAS Neha Byadwal: 24 साल की उम्र में UPSC करने वाली नेहा ब्याडवाल पर Social Media क्यों उबला?