दिल्ली में हल्की सर्दी का एहसास, सुबह छाया रहा कोहरा; जानें- आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद तापमान में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को बुधवार सुबह हल्की सर्दी के साथ कोहरा भी देखने को मिला.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.

हालांकि, दिल्ली में मंगलवार को कई दिनों के बाद दोपहर सूर्य के दर्शन हुए. उसके बाद बदली छायी हुई और रात में कई इलाकों में बारिश भी हुई. बारिश के कारण आम लोगों को जल जमाव और जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है.

विभाग के अनुसार बुधवार को भी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं.

Featured Video Of The Day
J&K Assembly: Waqf कानून पर चर्चा की मांग पर विधानसभा में हंगामा, विधायकों के बीच हुई धक्कामुक्की
Topics mentioned in this article