6 साल में सबसे गर्म जनवरी, दिल्ली में मौसम का कैसा मिजाज; जानें कब होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मध्यम कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले दिनों कड़ाके की सर्दी और कोहरे का सितम जारी था. लेकिन रविवार को धूप इतनी तेज निकली कि लोगों को ठंड में ही गर्मी का अहसास हो गया. आमतौर पर दिल्ली में जनवरी में सर्दी का सितम देखने को मिलता है. लेकिन बीते दिन मौसम का मिजाज एकदम बदला  हुआ दिखा. जनवरी के महीने में इतनी कड़ी धूप निकले कि लोगों को गर्मी महसूस होने लगे ऐसा कम ही होता है. सोमवार को भी धूप के तेवर कुछ इसी तरह के रहेंगे. हालांकि आज दिल्ली-एनसीआर में हवाएं जरूर चल रही है, लेकिन फिर भी आज की सुबह ज्यादा ठंडी नहीं है.  

जनवरी में 6 साल बाद ऐसी गर्मी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में जनवरी में छह साल में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक है. हालांकि मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि बुधवार और गुरुवार को राजधानी में बारिश होने की संभावना है. 6 साल पहले, 2019 में, शहर में जनवरी में सबसे अधिक तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले साल, महीने में सबसे अधिक तापमान 24 डिग्री सेल्सियस था. रविवार को न्यूनतम तापमान भी सामान्य से लगभग दो डिग्री अधिक 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी धूप इसी तरह काफी तेज रहेगी. अधिकांश जगहों पर मध्यम कोहरा रहेगा, इसी के साथ आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 21 जनवरी को भी दिन में गर्मी का अहसास होगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है.

Advertisement

इस हफ्ते बारिश के आसार

दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. इसकी वजह से मौसम एक बार फिर से बदल सकता है. 22 और 23 जनवरी को अधिकतम तापमान कम होकर 22 और 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 10 और 12 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 24 और 25 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री तक रह सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बुधवार से मौसम के बदलने के पूरे आसार है.

Advertisement

हिमाचल में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी

हिमाचल प्रदेश में रविवार को अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया, जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड से राहत मिली. हालांकि, मौसम शुष्क रहने के बावजूद अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ. शिमला और उसके आसपास के इलाकों में आसमान में आंशिक बादल छाये रहे और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. राज्य में ताबो शनिवार को सबसे ठंडा स्थान रहा था, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 11.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था। वहीं रविवार को वहां न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections को लेकर AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट | Arvind Kejriwal | CM Atishi