Delhi Weather : लू और गर्मी से तप रही दिल्ली, लेकिन अभी राहत मिलने के आसार नहीं

Monsoon Updates : मौसम विभाग ने बताया कि आम तौर पर दिल्ली में 20 जून तक लू चलती है और इसके बाद तापमान कम होने लगता है, लेकिन इस बार मानसून की देरी की वजह से शायद तापमान बढ़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Delhi Weather Updates : दिल्ली में बुधवार को 41 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
नई दिल्ली:

दिल्ली और उसके निकटवर्ती इलाकों में मानसून (Monsoon 2021) ने अब तक दस्तक नहीं दी है और बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी एक बार फिर शहरवासियों को परेशान कर रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने दिन में लू चलने और अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया था और इसे सच करते हुए दोपहर 1 बजे दिल्ली-एनसीआर में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है.

मानसून के नदारद रहने के साथ ही सोमवार को दिल्ली में पहली बार इस ग्रीष्मकाल में लू चली और तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल का अभी तक का सर्वाधिक तापमान था. लोधी रोड, रिज और पूसा इलाके में भीषण लू चली, जहां तापमान क्रमश: 42.6 डिग्री सेल्सियस, 43.4 डिग्री सेल्सियस और 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक था. वहीं, नजफगढ़ में तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 44.3 डिग्री सेल्सियस और मुंगेशपुर में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन स्थानों पर भी भीषण लू का प्रकोप था.

मॉनसून में देरी से तपा रहीं गर्म पछुआ हवाएं

आईएमडी के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर ‘‘लू'' घोषित की जाती है. सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘‘भीषण'' लू की घोषणा की जाती है. श्रीवास्तव ने कहा, ‘आम तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में 20 जून तक लू चलती है और इसके बाद तापमान कम होने लगता है. इस बार मानसून की देरी की वजह से शायद तापमान बढ़ रहा है.'

उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन से बारिश नहीं हुई है और उत्तर पश्चिम भारत के एक बड़े हिस्से में गर्म पछुआ हवाएं चल रही हैं, जहां अभी तक मानसून नहीं पहुंचा था.

इन इलाकों में 7 दिन पहले पहुंचा था मॉनसून

केरल में दो दिन देरी से पहुंचने के बाद, मानसून सामान्य से सात से 10 दिन पहले पूर्वी, मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिम भारत को कवर करते हुए पूरे देश में पहुंच गया था. मौसम विभाग ने पूर्व में, 12 दिन पहले 15 जून को मानसून के दिल्ली पहुंचने का अनुमान लगाया था. हालांकि पछुआ हवाएं दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में इसे आगे बढ़ने को रोक रही हैं.

आम तौर पर मानसून 27 जून को दिल्ली पहुंच जाता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है. आखिरी बार 2012 में सबसे देरी से सात जुलाई को मानसून दिल्ली पहुंचा था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?