Delhi Weather : सुबह-सुबह दिल्ली में पड़े ओले, लगातार चौथे दिन हो रही बारिश

बुधवार की सुबह दिल्ली के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है. बुधवार दिन में भी बारिश और आले गिरने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में सुबह-सुबह हुई ओलावृष्टि.
नई दिल्ली:

Delhi Weather News : दिल्ली में बुधवार की सुबह को ओले पड़े हैं. दिल्ली-NCR में सुबह 7 बजे के आसपास बारिश शुरू हुई, जिसके थोड़ी देर बाद ओलावृष्टि होने लगी. बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की वजह से यहां पर तापमान में और गिरावट आ गई है. बता दें कि राजधानी में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है.

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि बुधवार को पूरे दिन बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं.

बुधवार की सुबह साउथ दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है

बहुत से लोगों ने ट्विटर पर ओले गिरने के दौरान के वीडियो शेयर किए.

मंगलवार को सफदरजंग ऑब्ज़र्वटोरी ने शाम 5.30 बजे तक दिल्ली में कुल 1.3 mm बारिश रिकॉर्ड किया. वहीं, पालम में 5.3 mm, लोधी रोड में 0.4 mm और रिज में 4.8 mm बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां पर न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया था.

(ANI से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal की Death पर Producer Prakash Jha ने बताई उनकी आखरी मुलाक़ात की बात | Bollywood News
Topics mentioned in this article