Delhi Weather Today: लगातार चढ़ रहा दिल्ली का पारा, अधिकतम तापमान पहुंचा 35 डिग्री सेल्सियस

फिलहाल लोगों को सुबह और शाम में रहने वाले सुहावने मौसम से कुछ हद तक राहत मिल रही है लेकिन दिन के वक्त तेज धूप ने अपनी से ही लोगों की परेशानी को बढ़ाना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर और देश के अन्य हिस्सों में धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है. फिलहाल लोगों को सुबह और शाम में रहने वाले सुहावने मौसम से कुछ हद तक राहत मिल रही है लेकिन दिन के वक्त तेज धूप ने अपनी से ही लोगों की परेशानी को बढ़ाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 

वहीं दिल्ली के एक्यूआई लेवल की बात करें तो फिलहाल ये 151 के साथ मॉडरेट लेवल पर बना हुआ है. हालांकि, फिर भी बच्चों और अस्थमा जैसी सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को लंबे समय तक बाहर नहीं जाना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं कि अगले 5 दिनों का मौसम कैसा रहेगा. 

डेटन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
21 मार्च17 डिग्री सेल्सियस34 डिग्री सेल्सियस
22 मार्च16 डिग्री सेल्सियस34 डिग्री सेल्सियस
23 मार्च 15 डिग्री सेल्सियस34 डिग्री सेल्सियस
24 मार्च16 डिग्री सेल्सियस36 डिग्री सेल्सियस
25 मार्च18 डिग्री सेल्सियस36 डिग्री सेल्सियस

मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम 

21 मार्च, 2025 को मुंबई में गर्म और शुष्क दिन रहने की संभावना है, जिसमें सुबह का तापमान 24°C (73°F) से लेकर दोपहर में 33°C (91°F) तक रहेगा. आसमान ज़्यादातर साफ रहेगा लेकिन साथ में धुंध छाई रह सकती है और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि, ह्यूमिडिटी की वजह से लोगों को अधिक गर्मी महसूस हो सकती है, खासतौर पर दोपहर के वक्त.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 

बीते कुछ दिनों में हुई लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद 21 मार्च 2025 को मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतर हिस्सों में आसमान साफ रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को पहाड़ों में ठंड से कुछ हद तक राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों तक राज्य में मौसम साफ बना रहेगा और ऐसे में अगर आप अभी पहाड़ों में जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस समय आप असल में वादियों में हल्की सर्दी और गर्मी का मजा ले सकेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
साल के पहले सूर्य ग्रहण का भारत पर कितना पड़ेगा असर?