दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक, 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत रहा.
मौसम विभाग ने दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक, 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रविवार का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
Featured Video Of The Day
Actor Manoj Kumar Death: 60 के दशक का सबसे नायाब सिनेमा जगत का हीरा 'Manoj Kumar' | Bollywood news