दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ने लगी ठिठुरन, AQI अभी भी खराब, जानें शीतलहर को लेकर अपडेट

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आ गई है. बारिश की वजह से राजधानी में AQI भी पहले से बेहतर हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्ली में मौसम ने ली करवट
नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR में कल (रविवार) हुई हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. दरअसल, दिल्ली, गाजियाबाद, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज अचानक बदल दिया. कल से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं, लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. IMD का अनुमान है कि 10 दिसंबर से दिल्ली-NCR में शीतलहर भी चल सकती है. वैसे, बारिश का असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर भी दिख रहा है. बारिश की वजह से आबोहवा साफ जरूर हुई है, लेकिन AQI अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है.

बारिश से दिल्ली की आबोहवा में सुधार, AQI अभी भी खराब श्रेणी में

बारिश के बाद आज दिल्ली का औसत एक्यूआई सुबह 249 दर्ज किया गया. जबकि बीते दिन एक्यूआई 302 यानी ‘बहुत खराब' श्रेणी में रहा था. इस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली की हवा में घुला जहर कम हुआ है. बारिश ने लोगों को बढ़ते प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर दी है. नवंबर के महीने में तो हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया था. आलम ये था कि कई दिनों तक एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था, जिसकी वजह से दिल्ली में कड़ी पाबंदियां लागू करनी पड़ी थी.

खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI

दिल्ली के इलाकों के नामAQI@ 6.00 AMकौन सा जहरकितना औसत
आनंद विहार286PM 2.5 का लेवल हाई286
मुंडका324PM 2.5 का लेवल हाई324
वजीरपुर306PM 2.5 का लेवल हाई306
जहांगीरपुरी217PM 2.5 का लेवल हाई217
आर के पुरम269PM 2.5 का लेवल हाई269
ओखला 225PM 2.5 का लेवल हाई225
बवाना293PM 2.5 का लेवल हाई293
विवेक विहार244PM 2.5 का लेवल हाई244
नरेला262PM 2.5 का लेवल हाई262

दिल्ली में 10 दिसंबर से शीतलहर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच कोल्ड वेव यानी शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि वहां कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा. हिमालय पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम अब और ज्यादा ठंडा हो सकता है.

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का भी पड़ा असर

हिमाचल और उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी भी हुई है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. शिमला , मनाली और कुफरी, लाहुल स्पीति समेत कई इलाकों में रविवार को बर्फबारी हुई है. चकराता की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है.इस बर्फबारी से किसानों और होटल मालिकों के चेहरे खिल गए हैं. चमोली मौसम विभाग द्वारा जारी की गई बारिश ओर बर्फबारी का अलर्ट सटीक साबित हुआ. बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब औली, रुद्रनाथ साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई.उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई.

सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार

दिल्ली में रविवार का मौसम की सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. सफदरजंग में रविवार के दिन अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शनिवार के दिन अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री था. रविवार के दिन आयानगर में 7 डिग्री के आसपास रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान के 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

Advertisement

दिल्ली में अचानक क्यों बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार- उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है और इन प्रणालियों के प्रभाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा, “अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में एक या दो बार बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.” इस के साथ मौसम विभाग ने सोमवार सुबह मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया है.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग
Topics mentioned in this article