UNLOCK DELHI: दुकानें-मेट्रो आज से शर्तों के साथ शुरू, इन चीजों पर अभी भी है पाबंदी

Delhi Unlock guidelines:कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद देश की राजधानी दिल्ली भी आज से अनलॉक हो गई है. ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक दुकानें खोली जाएंगी और मेट्रो भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Delhi unlock: दिल्ली आज से हुई अनलॉक, ये चीजें चालू हैं और ये बंद
नई दिल्ली:

दिल्ली में भी आज से कोरोना गाइडलाइन (Corona) का पालन करते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अनलॉक के तहत दिल्ली में आज से बाज़ार, मॉल, शॉपिंग कांपलैक्स और शराब की दुकानें ऑड ईवन के आधार पर खुलेंगी.इसके लिए दुकानों के आगे मार्किंग की गई है. बाज़ारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए टीम बनाई गई है. अनलॉक के तहत 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो को चलाने की भी इजाज़त मिल गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 381 नए मामले आए और 34 लोगों की मौत हुई है. 15 मार्च के बाद दिल्ली में ये सबसे कम आंकड़ा है. इसके अलावा दिल्ली में अब कोरोना के ऐक्टिव मरीज़ों की संख्या छह हज़ार से कम हो गई है. अनलॉक को लेकर सीएम केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं.

दिल्ली में सोमवार सात जून से क्या खुलेगा और क्या नहीं खुलेगा, इसको लेकर बहुत भ्रम की स्थिति बन रही है, इसलिए जान लें कि दिल्ली सरकार के औपचारिक आदेश के मुताबिक सोमवार यानी आज से क्या खुलेगा और क्या नहीं खुलेगा.

कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ने के बाद UNLOCK की राह पर देश, जानें किस राज्य में ढील, कहां पाबंदियां

Advertisement

यह सब खुलेंगे 

-बाज़ार, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स (ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक) खुलेंगे.

-स्टैंडअलोन दुकानें और पास-पड़ोस की दुकानें रोजाना सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तकखुलेंगी

-प्राइवेट दफ्तर अपनी 50% क्षमता के साथ सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे.

-सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे. क्लास वन अफसर 100% क्षमता और बाकी 50% क्षमता के साथ काम करेंगे.

-मेट्रो 50% क्षमता के साथ चलेगी. 

-ई-कॉमर्स कंपनियां घर पर सामान डिलीवर कर सकती हैं.

यहां रहेगी पाबंदियां
जिम, स्पा, सैलून, इंटरटेनमेंट पार्क, वाटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन, असेंबली हॉल, ऑडिटोरियम, साप्ताहिक बाजार, एजुकेशनल और कोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमा और थिएटर, रेस्टोरेंट और बार, बार्बर शॉप, ब्यूटी पार्लर, स्विमिंग पूल.

Advertisement
Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?
Topics mentioned in this article