Exclusive: CUET के लिए इस साल हर दिन तीन शिफ्ट्स, 10 दिन में परीक्षाएं खत्म : NDTV से UGC के चेयरमैन

यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा के लिए नॉर्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर से काफी छात्रों की संख्या बढ़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
​कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट​ के लिए इस साल 14 लाख ने किया रजिस्ट्रेशन
नई दिल्‍ली:

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) की परीक्षा इस साल 21 मई से 31 मई के बीच होने वाली है. पिछले साल पहला मौका था तो छात्रों को कुछ परेशानियां भी आईं. इस बार परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न आए उसको लेकर आखिर यूजीसी की क्या तैयारी हैं? पिछली बार एक महीने से ज्यादा वक्त में परीक्षाएं पूरी की गई थी. हालांकि, इस बार परिस्थि‍यां बदली होने का दावा किया जा रहा है. इन्‍हीं कुछ सवालों पर हमारे संवाददाता परिमल कुमार ने यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार से की विशेष बातचीत.

साल 2022 में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था, कुछ परेशानियां और कंप्यूटर की समस्‍या जरूर आई थी. लेकिन इस बार यूजीसी ने इन समस्‍याओं से निपटने के इंतजाम कर लिए हैं. जगदीश कुमार कहते हैं, "पिछले साल के अनुभव को लेते हुए दिसंबर में ही शेड्यूल की घोषणा कर दी गई थी. इसके साथ ही परीक्षा की तिथियां भी, जिससे स्टूडेंट और यूनिवर्सिटी को तैयारी का मौका मिला."

इस साल 41% स्टूडेंट बढ़े 
एम जगदीश कुमार ने बताया, "इस बार यूनिवर्सिटी की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है. ये 90 से बढ़कर करीब 250 हो गई हैं. इधर, छात्रों की संख्या भी काफी बढ़ी है. विद्यार्थियों की संख्‍या पिछले साल के 9.9 लाख से बढ़कर, इस साल 14 लाख हो गई है. इसलिए हम सेंटरों को भी बढ़ा रहे हैं. यही नहीं सेंटरों पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, ताकि कोई परेशानी न आए. इस साल 41% स्टूडेंट बढ़े हैं और संख्या में 4 लाख का इजाफा है पिछले साल से. विश्‍वविद्यालय भी उत्‍साह दिखा रहे हैं."

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर के छात्रों के लिए बढ़े अवसर!
यूजीसी के चेयरमैन ने बताया, "इस साल नॉर्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर से काफी छात्रों की संख्या बढ़ी है. जम्मू कश्मीर से पिछले साल की तुलना में 6 गुना छात्रों की संख्या बढ़ी है. स्टूडेंट का फीडबैक है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ने उनके लिए अवसरों को बढ़ाया है. अब नंबरों का प्रतिशत नहीं, बल्कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का स्कोर मायने रख रहा है. 

Advertisement

हर दिन तीन शिफ्ट्स, 10 दिन में परीक्षाएं खत्‍म 
पिछली बार 1 महीने से ज्यादा वक्त में परीक्षाएं पूरी की गई थी, लेकिन इस बार सिर्फ 10 दिनों में ये खत्‍म हो जाएंगी. हर दिन तीन शिफ्ट्स में परीक्षाएं होंगी. हमारे पास अभी समय है, परेशानियां दूर करने के लिए. जिन सेंटरों को चुना गया है, वहां कंप्यूटर सिस्टम का स्टेटस, नेटवर्क का स्टेटस हमारी टीम चेक कर रही है. इस बार स्टूडेंट सिर्फ परीक्षा के ऊपर ध्यान दें, दिक्‍कतें या परीक्षा रद्दा होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. हम हमेशा स्टूडेंट को हेल्प करने को तैयार हैं. आने वाले वक्त में और यूनिवर्सिटी इस प्रक्रिया में जुड़ेंगी. इस बार परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं है और न ही सिलेबस में बदलाव किया गया है. इसलिए 12वीं की किताबों को विद्यार्थी ध्यान से पढ़ें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki