Remedsvir और अन्‍य कोविड-19 दवाओं की ब्‍लैक मार्केटिंग करते हुए दो गिरफ्तार‍

पिछले कुछ दिनों से कोरोना के उपचार में उपयोगी Remedsvir इंजेक्‍शन की डिमांड काफी बढ़ी है और बाजार में इसकी कमी की चलते कुछ लोग इसकी कालाबाजारी करने से नहीं चूक रहे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

दिल्‍ली की तिलक नगर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने कोविड-19 की दवाओं और Remedsvir इंजेक्‍शन की कालाबाजारी करते हुए दो लोगों को अरेस्‍ट किया है. जानकारी के अनुसार, मिली सूचना पर 29 वर्ष के गुरप्रीत सिंह और 30 साल के अनुज जायसवाल को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के उपचार में उपयोगी Remedsvir इंजेक्‍शन और कोविड-19 की अन्‍य दवाओं की डिमांड काफी बढ़ी है और बाजार में इसकी कमी की चलते कुछ लोग इसकी कालाबाजारी करने से नहीं चूक रहे. मामले में एंशेयियल कमोडिटीज एक्‍ट और एपिडेमिक एट के तरह केस दर्ज किया गया है. आरोपी गुररप्रीत सिंह की जहां मयूरपुरी में स्‍पेयर पार्ट्स का बिजनेस है, वहीं अनुज जायसवाल कृष्‍णानगर में एक अस्‍पताल में काम करता है. 

ऑक्सीजन की कमी से जूझते अस्पताल, मरीजों के परिजन कर रहे हैं इंतजाम

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: मौलवियों संग Mamata Banerjee की बैठक, हिंसा के लिए BJP को ही बताया जिम्मेदार
Topics mentioned in this article