देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश से दक्षिणपूर्व दिल्ली की एक सड़क का हिस्सा टूट गया, इस कारण बुधवार रात को एक ट्रक गिर गया. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सका है कि नजफगढ़ में रोड पर ट्रक धीरे-धीरे अपने स्थान से फिसलता गया. वीडियो में लोगों को चिल्लाकर रास्ते से गुजर रहे लोगों को सतर्क करते हुए भी सुना जा सकता है. जिस स्थान पर ट्रक गिरा, वह स्थान पहले से ही सील था. घटना मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट के पास हुई, इसके बोर्डों को भी ट्रक के पीछे देखा जा सकता है.
'मुख्यमंत्रियों को पुतला बनाकर बिठाए रहे PM मोदी', मीटिंग में नहीं बोलने देने पर बरसीं ममता बनर्जी
गौरतलब है कि साइक्लोन ताउते (Cyclone Tauktae) का असर उत्तर भारत में भी देखा जा रहा है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार से ही मौसम ठंडा (Delhi-NCR Weather Update) चल रहा है और बुधवार को जमकर बारिश हुई. दिल्ली में बुधवार की बारिश ने 70 साल पहले के रिकॉर्ड को दोहराया है. बारिश ने मई 1976 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी जमा हो गया है.
बुधवार की रात 8.30 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 60 मिमी. बारिश दर्ज की गई. जिसने मई में एक दिन में 24 मई 1976 को दर्ज किए गए 60 मिमी बारिश के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट आई है. राजधानी का अधिकतम तापमान बुधवार को 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 16 डिग्री कम था. इससे पहले मई महीने में दिल्ली में इतना कम तापमान 1951 में दर्ज किया गया था. (ANI से इनपुट)