ट्रिपल मर्डर से दहली साउथ दिल्ली, नेब सराय में मां-बाप और बेटी की चाकू मारकर हत्या

पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.इस घटना में इस परिवार का एक सदस्य (बेटा) बच गया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय वह वॉक करने के लिए गया हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेब सराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके से एक खौफनाक घटना समाने आई है. बताया जा रहा है कि यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. जिन लोगों की हत्या की गई है उनमें मां-बाप और बेटी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. अभी तक ये साफ नहीं है कि आखिर हत्या किस वजह से और किसने की है. पुलिस ने मृतकों की पहचान 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल और 23 वर्षीय कविता के रूप में की है. इस परिवार में कुल चार सदस्य थे. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

घर पर नहीं था बेटा 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस समय राजेश, कोमल और कविता की चाकू से गोदकर हत्या की गई उस दौरान राजेश का बेटा घर से बाहर था. राजेश के बेटे से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह वॉक करने के लिए गया हुआ था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन शामिल हैं. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Ek Minute Kavita: Navanita Dev Sen की 'आदि अंत' - एक कविता जो आपको रुला देगी