TC के नाम पर डराते थे स्कूल वाले... दिल्ली में सुसाइड करने वाले शौर्य के दोस्तों ने क्या कुछ बताया?

दिल्ली स्टूडेंट केस में स्कूल प्रशासन पर लग रहे इन आरोपों पर NDTV ने स्कूल वालों का पक्ष जानने की कोशिश की. लेकिन खबर लिखे जाने तक स्कूल प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. कई मैसेज और कॉल का कोई जवाब नहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi student suicide Case: शौर्य पाटिल के लिए न्याय की मांग करते हुए स्कूल के बाहर विरोध-प्रदर्शन करते लोग.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या करने वाले छात्र शौर्य पाटिल ने स्कूल प्रशासन पर कई आरोप लगाए.
  • गुरुवार को इस घटना के खिलाफ स्कूल के सामने कई लोग विरोध-प्रदर्शन करते नजर आए.
  • शौर्य के दोस्तों ने बताया कि स्कूल में टीसी देने की धमकी दी जाती थी. वह काफी दिनों से टॉर्चर झेल रहा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

School Student Suicide Case: जयपुर की अमायरा के बाद अब दिल्ली में शौर्य पाटिल नामक एक स्कूल स्टूडेंट के सुसाइड की घटना ने सनसनी फैला दी है. अमायरा ने अपने स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दे दी थी. जबकि शौर्य पाटिल ने मेट्रो स्टेशन से नीचे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. अमायरा और शौर्य की खुदकुशी के बाद अब हर गार्जियन अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चितिंत है. साथ ही स्कूल प्रशासन के साथ-साथ वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों के रवैये को लेकर भी चर्चा छिड़ गई है. गुरुवार को शौर्य पाटिल के स्कूल संत कोलम्बस के गेट के सामने कई छात्र और अभिभावक विरोध-प्रदर्शन करते नजर आए. जहां शौर्य के साथ पढ़ाई करने वाले छात्रों ने जो कुछ बताया वो बेहद चौंकाने वाला है. 

स्कूल के बाहर विरोध कर रहे शौर्य के दोस्तों ने क्या कुछ बताया?

शौर्य को 2 साल से जानने वाली एक अन्य छात्रा ने कहा कि बहुत सारे बच्चे यह कहा करते थे कि सेंट कोलंबस अच्छा स्कूल नहीं है. बस स्पोर्टस है. यहां की टीचर बहुत खराब तरीके से बात करते हैं. तब मुझे विश्वास नहीं होता था. लेकिन जब शौर्य ने बताया तो मैं हैरान हुई.  

शौर्य लंबे समय से टॉर्चर का सामना कर रहा था... 

शौर्य के साथ पढ़ाई करने वाली छात्रा ने बताया, "वह लंबे समय से टॉर्चर का सामना कर रहा था. यह पहली घटना नहीं थी. कई छात्रों ने शिकायत की थी कि सेंट कोलंबस स्कूल अच्छा नहीं है, और शिक्षक बहुत कठोरता से बात करते थे. शौर्य एक डांसर बनना चाहता था और अपना पोर्टफोलियो बनाने के लिए ड्रामा क्लब में काफी सक्रिय था. लेकिन ड्रामा शिक्षक उसे परेशान करते थे, अपमानित करते थे, कहते थे कि वह 'ओवरएक्टिंग' कर रहा है और उसे इतना अभिनय नहीं करना चाहिए."

छात्रा ने यह भी कहा कि कोलंबस स्कूल वालों ने यह भी कहा कि अगर कोई बच्चा आवाज उठाने की कोशिश करेगा तो उसे TC दे दिया जाएगा. शौर्य को भी TC के लिए डराया जाता था. 

'हम अच्छे दोस्त थे, उचित जांच की कर रहे मांग'

शौर्य के साथ पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने बताया- मेरी उससे बात होती रहती थी. लेकिन उसने कभी नहीं कहा कि वह स्ट्रंगल कर रहा है. हम अच्छे दोस्त थे. हम उसके लिए उचित जांच की मांग कर रहे हैं. प्रॉपर मेंटल हेल्थ काउंसर होते तो शायद ऐसा नहीं होता.  इस दौरान एक छात्र ने यह भी बताया कि टॉर्चर से तंग आकर शौर्य ने स्कूल के काउंसलर से कहा था कि उसे सुसाइड के विचार आ रहे हैं. 

बच्चे की मां बोलीं- कुछ टीचर डराते हैं

कोलंबस स्कूल में पढ़ाई करने वाले एक अन्य बच्चे की मां ने कहा कि मेरे बच्चे को यहां पढ़ाई करते हुए 2 साल हुआ है. घर आकर बच्चे जब दूसरे बच्चों की बात करते हैं तो पता चलता था. जब मैं अपने बच्चे से पूछती हूं तो वो डर होते है, कहते हैं कि घर पर बताया तो तुम लोग डांटोगी. स्कूल में टीचर डांटेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सभी टीचर तो ऐसे नहीं है. लेकिन कुछ टीचर बच्चों को डराते हैं. 

Advertisement
स्कूल प्रशासन पर लग रहे इन आरोपों पर NDTV ने स्कूल वालों का पक्ष जानने की कोशिश की. लेकिन खबर लिखे जाने तक स्कूल प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. कई मैसेज और कॉल का कोई जवाब नहीं मिला.

मेट्रो स्टेशन से कूद कर दे दी जान

मालूम हो कि शौर्य पाटिल ने दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी थी. उसके स्कूल बैग से जो सुसाइड नोट मिला, उसमें उसने परिवार वालों से माफी मांगी. स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. शौर्य मूलरूप से महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला था. उसके पिता प्रदीप पाटिल ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने कई शिक्षकों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए.

दिल्ली सरकार ने 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई

दिल्ली सरकार ने 16 वर्षीय छात्र की आत्महत्या मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित की है. समिति 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी. संयुक्त निदेशक हर्षित जैन को 5 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा अनिल कुमार, पूनम यादव, कपिल कुमार गुप्ता और सरिता देवी जांच समिति की सदस्य हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - दिल्ली स्टूडेंट सुसाइड केस: शौर्य लिखकर गया- मेरे अंग दान कर देना अगर वो ठीक हों

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: Nitish Kumar ने बनाया रिकॉर्ड | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon