कैमरे में कैद : तेज रफ्तार कार की टक्‍कर से ई-रिक्‍शा ड्राइवर और महिला की मौत

हादसा दरियागंज के डिलाइट सिनेमा के नजदीक सोमवार रात को उस समय हुआ जब महिला और उसके दो बच्‍चे ई-रिक्‍शा पर सफर कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के वक्‍त कार ड्राइवर नशे में था
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में एक तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्‍कर से एक ई-रिक्‍शा ड्राइवर और महिला की मौत हो गई जबकि महिला के दो बच्‍चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह हादसा दरियागंज के डिलाइट सिनेमा के नजदीक सोमवार रात को उस समय हुआ जब महिला और उसके दो बच्‍चे ई-रिक्‍शा पर सफर कर रहे थे. घटना के CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कार ने ई-रिक्‍शा को जोर से टक्‍टर मारी और बाद में इस टक्‍कर के कारण रुक गई. कुछ ही क्षण बाद इसे भागते हुए देखा गया. 

न्‍यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्‍ट ऑफ इंडिया ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार ने कार का पीछा किया और बाद में इसे बरशला बुल्‍ला चौक, जामा मस्जिद के पास रोक लिया गया. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के वक्‍त कार ड्राइवर नशे में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कार से शराब की कई बोतलें बरामद हुई हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Saudi Arabia में वार्ता से पहले Moscow में यूक्रेन ने किया Drone Attack - रूस
Topics mentioned in this article