दिल्ली में स्मॉग का कोहराम, ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक; फ्लाइट्स भी डायवर्ट

बढ़ते स्मॉग का असर पर आवाजाही पर भी पड़ने लगा है. मंगलवार को भी विजिबिलिटी घटने की वजह से रेल और हवाई यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में खराब मौसम से विजिबिलिटी घटी
नई दिल्ली:

एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का हाल खराब कर रखा है. वहीं शहर में कम विजिबिलिटी की वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. शहर में बढ़ते स्मॉग की वजह से लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना भी मुश्किल हो गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत लगभग पूरा उत्तर भारत पिछले दो दिनों से धुंध की चादर में लिपटा हुआ है. सर्दी के साथ ही कोहरा भी घना होता जा रहा है. इसका असर आवाजाही पर भी साफ दिख रहा है. उत्तर भारत के कई शहर कोहरे और धुंध की चपेट में हैं.

ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक, फ्लाइट्स में भी देरी

सुबह 10 बजे भी हालात कुछ ऐसे रहे कि ठीक से दिखाई तक नहीं दे रहा था. इसका असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को विजिबिलिटी घटने की वजह से रेल और हवाई यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों का रूट डावयर्ट किया गया जबकि कई उड़ानों में देरी हुई. दिल्ली में खराब मौसम के कारण विजिबिलिटी घट गई. दिल्ली में खराब मौसम और फॉग के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग में समस्या आ रही है. अभी तक दिल्ली से 8 विमानों को डाइवर्ट किया गया है.

फ्लाइट्स की लैंडिंग में आ रही दिक्कत

दिल्ली में कम विजिबिलिटी होने के कारण लैंडिंग करने में समस्याएं आ रही है.  जिसके कारण दूसरे राज्यों के एयरपोर्ट पर विमान को डायवर्ट किया जा रहा है. कम विजिबिलिटी के कारण कई ट्रेन लेट है  14217 प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही है. 11842 गीता एक्सप्रेस 3:30 घंटा लेट है. वहीं दिल्ली आने वाली करीब 80 से अधिक ट्रेन कोहरे के कारण लेट चल रही है. 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 10 घंटे से ज्यादा लेट है. वहीं 12137 पंजाब मेल 12 घंटे से अधिक देरी से चल रही है.  ट्रेन और फ्लाइट लेट होने के कारण यात्रियों को काफी  परेशानी हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP News | मुस्लिम दुकानदारों को मेला से किया गया बाहर, दुकानदारों का आरोप - धर्म के आधार पर भेदभाव