दिल्ली सदर बाजार को आंशिक तौर पर बंद किया गया, कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

पुरानी दिल्ली के मशहूर सदर बाजार (Delhi Sadar Bazaar Closed) में एक बार फिर बड़े पैमाने पर कोरोना उल्लंघन का मामला मिला है. प्रशासन ने सदर बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर कुतुब रोड के मार्केट इलाके को 3 दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Delhi sadar Bazaar में कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं
नई दिल्ली:

दिल्ली की मशहूर सदर बाजार को आंशिक तौर पर बंद (Delhi Sadar Bazaar Closed) कर दिया गया है. कोरोना नियमों के उल्लंघन के आरोप में यह कार्रवाई की गई है. बाजार में भारी भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. दरअसल, पुरानी दिल्ली के मशहूर सदर बाजार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर कोरोना उल्लंघन का मामला मिला है. प्रशासन ने सदर बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर कुतुब रोड के मार्केट इलाके को 3 दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने शनिवार को यहां भारी भीड़ के चलते कोरोना नियमों का उल्लंघन होते पाया था. इसके बाद सेंट्रल दिल्ली प्रशासन ने 13 जुलाई तक सदर बाजार के इस हिस्से को बंद करने के आदेश दिए थे. इससे पहले सदर बाजार के रूई मंडी मार्किट को भी भारी भीड़ के चलते बंद किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Ram Mandir: Ayodhya के राम मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने धमकी पर कही ये बात | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article