दिल्‍ली : फ्लाइट के टेकऑफ के ठीक पहले फोन कर बम रखे होने की दी झूठी जानकारी, आरोपी अरेस्‍ट

किसी ने दिल्ली पुलिस कंट्रोलरूम में फोन कर जानकारी दी कि पटना जा रही फ्लाइट एसजी 8721 में बम रखा हुआ है. खबर मिलते ही पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बम होने की झूठी सूचना देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब किसी ने दिल्ली पुलिस कंट्रोलरूम में फोन कर जानकारी दी कि पटना जा रही फ्लाइट एसजी 8721 में बम रखा हुआ है. खबर मिलते ही पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. चंद मिनटों में फ्लाइट टेकऑफ करने वाली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में दिल्ली पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी फ्लाइट पर पहुंचे. पूरी फ्लाइट की तलाशी ली गई, पता चला कि फ्लाइट में बैठे 22 साल के आकाशदीप ने ही बम होने की फर्जी सूचना दी थी.

इस फ्लाइट को सोमवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरनी थी और पटना 9 बजकर 10 मिनट पर पहुंचना था. लिहाजा, फ्लाइट में सवार 52 लोगों को तुरंत वापस उतारा गया और एक दूसरी फ्लाइट से इन्हें पटना भेजा गया.
 उधर, आकाशदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, आकाशदीप की मानसिक हालत ठीक नहीं है, उसकी मेडिकल जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic
Topics mentioned in this article