दिल्लीः महज बाइक टच होने पर कर दिया था कत्ल, 7 आरोपी गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने जांच के बाद 7 आरोपियों अजय, अजय की पत्नी हीना, अमन कुमार, सनी कुमार, रमेश, अमित  और  विकास गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. जिस नाबालिग से झगड़ा हुआ था, उसे भी पकड़ लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्लीः मामूली सी बात पर युवक की हत्या, 7 गिरफ्तार.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में बाइक टच होने जैसी छोटी सी बात पर एक युवक की आरोपियों ने हत्या कर दी. इस झगड़े में एक शख्स घायल भी हो गया. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक नाबालिग को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी परमिंदर के मुताबिक 13 नवंबर को मोहन गार्डन के बाला जी चौक पर झगड़े की सूचना मिली थी. रणहौला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो, पता चला कि घायलों को जनकपुरी के माता चंदन देवी अस्पताल ले जाया गया है. जहां 44 साल के मनोज की मौत हो गई. 

पुलिस ने मृतक के भतीजे अमित श्रीवास्तव से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके जीजा संजीव उसके घर आये हुए थे. वो पास ही बाजार में कुछ सामान लेने गए, जहां बाइक हल्की सी टच होने को लेकर उनका एक नाबालिग से झगड़ा हो गया था. उस वक्त नाबालिग की मां भी उसके साथ थी.

इस बीच वहां लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़े को शांत करा दिया और सभी लोग घर आ गए. थोड़ी देर बाद नाबालिग कई लोगों को अपने साथ लेकर आया और जीजा संजीव की पिटाई करने लगा. जब जीजा को बचाने के लिए उसके चाचा मनोज बीच में आये तो उन पर चाकू से हमला कर उनकी जान ले ली गयी.

इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद 7 आरोपियों अजय, अजय की पत्नी हीना, अमन कुमार, सनी कुमार, रमेश, अमित  और  विकास गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. जिस नाबालिग से झगड़ा हुआ था, उसे भी पकड़ लिया गया है.

Topics mentioned in this article