दिल्ली दंगा : फैज़ान की मौत मामले में 17 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली, 3 पुलिसकर्मी पर सिर्फ अंदेशा

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि उनकी जांच लगातार जारी है. इस मामले में उस इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई और ड्यूटी चार्ट से भी पहचान की कोशिश की गई है. इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने मामले में सिर्फ 3 पुलिसकर्मियों की पहचान की है, जिन पर मारपीट का अंदेशा है.
नई दिल्ली:

फरवरी 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ पुलिस वाले कुछ लड़कों की पिटाई कर रहे थे और उनसे राष्ट्रगान गाने को कह रहे थे. इन्हीं लड़कों में से एक फैज़ान की तीन दिन के बाद ही हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन करीब 17 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नही पहुँच सकी है. हालांकि, पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस ने 3 पुलिसकर्मियों की पहचान की है, जिन पर मारपीट का अंदेशा है.

इधर, फैज़ान की माँ, जो उत्तर पूर्वी दिल्ली के कर्दम पूरी में रहती है, की आंखें फैज़ान नाम सुनते ही नम हो जाती हैं. पूरी कहानी बताते हुए फैज़ान की मां ने हमें बताया कि 17 महीने में कभी पुलिस ने उनसे सम्पर्क नहीं किया. एक बार पैसे देने के लिए एकाउंट नंबर मांगने आये थे, जो उन्होंने नहीं दिए. 

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि उनकी जांच लगातार जारी है. इस मामले में उस इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई और ड्यूटी चार्ट से भी पहचान की कोशिश की गई है. इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हुई. 

Advertisement

इन सारी कवायद के बाद क्राइम ब्रांच की एसआइटी ने तीन पुलिस वालों की पहचान की है, जिन पर मारपीट करने का अंदेशा है. पुलिस सूत्रों की माने तो किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले एसआइटी सुराग की तलाश में है. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि जरूरत पड़ने पर पुलिस वालों के लाई डिटेक्शन टेस्ट भी किये जा सकते हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल ने फिर किया Ceasefire का उल्लंघन, हमले में 22 की मौत | News Headquarter
Topics mentioned in this article