दिल्ली में कोरोना केसों का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 11491 नए मरीज, 72 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना केसों का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 11491 नए मरीज, 72 मरीजों की मौत

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. सोमवार को समाप्त 24 घंटे में 11,491 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जो कि अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं. इन 24 घंटों में 72 मरीजों की मौत हो गई जो कि 5 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 5 दिसंबर को 77 मरीजों की मौत हुई थी. इन 24 घंटों में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 12.44% रहै जो कि 21 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या भी 38,000 के पार हो गई है.

दिल्ली में एक दिन में 11,491 नए मामलों के साथ कोरोना ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. यह संख्या अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में 72 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में रिकवरी रेट 93.28% है  और एक्टिव मरीज़ 5.17% हैं. डेथ रेट 1.54% है और पॉजिटिविटी रेट 12.44% है.

दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में 11,491 नए मामलों के साथ अब तक कुल मामले 7,36,688 हो गए हैं. इन 24 घंटों में 7665 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 6,87,238 मरीज ठीक हुए हैं. इन 24 घंटों में 72 लोगों की मौत के साथ
अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 11,355 हो गया है.

दिल्ली में एक्टिव मामले 38,095 हैं. उक्त 24 घंटों में 92,397 टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,56,50,640 टेस्ट हुए हैं. 

Featured Video Of The Day
Congress Candidate List BREAKING: कांग्रेस की Second List में 26 उम्मीदवारों का नाम, जानिए किस सीट पर कौन?
Topics mentioned in this article