दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, लगातार दूसरे दिन आए 800 से ज्यादा नए COVID केस 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,956 पर पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घण्टे में 613 लोग ठीक हुए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 800 से ज्यादा मामले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को लगातार दूसरे दिन 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 823 नए मामले दर्ज किए गए हैं. शनिवार को 813 नए केस सामने आए थे. इससे पहले, 24 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1063 केस आए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,47,984 हो गए हैं.  

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,956 पर पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घण्टे में 613 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 6,33,410 लोग घातक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं.

संक्रमण दर भी लगातार दूसरे दिन 1 फीसदी से ज्यादा है. यह 1.03 फीसदी पर है. नए मामले बढ़ने और ठीक होने मरीजों की संख्या होने से सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर साढ़े 3 हजार के पार पहुंच गई. वर्तमान में कोरोना के 3618 सक्रिय केस हैं. यह 9 जनवरी के बाद सक्रिय मामलों की सबसे बड़ी संख्या है. 9 जनवरी को 3683 सक्रिय मरीज थे. होम आइसोलेशन में 1893 मरीज हैं. कोरोना मरीजों की दर रिकवरी दर घटकर 97.75 फीसदी हुई. कोरोना डेथ रेट 1.69 फीसदी है. 

टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घण्टे में 79,714 टेस्ट हुए, जिसमें 51,043 टेस्ट आरटी-पीसीआर और 28,671 टेस्ट एंटीजन हैं. दिल्ली में कोविड-19 टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,38,22,477 हो गया है. 

24 घण्टे में कोरोना से 1 मौत, मौत का कुल आंकड़ा 10,956

24 घण्टे में सामने आए 823 केस, कुल आंकड़ा 6,47,984

24 घण्टे में ठीक हुए 613 मरीज, कुल आंकड़ा 6,33,410

वीडियो: कोरोना का कहर, राजस्थान के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू

Featured Video Of The Day
Canada में Hindu Mandir पर Attack को लेकर S Jaishankar की कड़ी प्रतिक्रिया, Khalistani पर क्या बोले?
Topics mentioned in this article