दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस, सक्रिय मरीज ढाई महीने में सर्वाधिक

सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3975 पहुंची है. 12 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं. 12 फरवरी को सक्रिय मरीजों यानी एक्टिव केस की संख्या 4331 थी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Delhi Covid Cases Today : दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का दौर
नई दिल्ली:

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं. जबकि सक्रिय मरीज ढाई महीने में सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है.  दिल्ली में बीते करीब ढाई महीने में सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान 1083 नए कोरोना केस आए हैं. रविवार को कोरोना संक्रमण दर 4.48 फीसदी रही है. 24 घण्टे के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3975 पहुंची है. 12 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं. 12 फरवरी को सक्रिय मरीजों यानी एक्टिव केस की संख्या 4331 थी. 

अगर पूरे देश की बात करें तो रविवार को 2,593 नए मामले सामने आए थे. इस हिसाब से देश के करीब 40 फीसदी मामले अकेले दिल्ली में रिपोर्ट हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 44 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश में एक्टिव केस की संख्या 15,873 हो गई है. भारत में अब तक 187.65 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.

वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 144 नए मामले सामने आए हैं.  जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,841 हो गई. जबकि दो और रोगियों की मौत से कुल मृतक 1,47,834 हो गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 95 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,28,091 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 916 हो गई है. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि संक्रमण की दर 9.84 प्रतिशत है. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नये मामले सामने आए. इसके बाद पुणे में 15 जबकि धुले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले दर्ज किए गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News