दिल्ली में इस साल डेंगू के 170 से अधिक मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अबतक डेंगू (Dengue) के 170 से अधिक मामले सामने आये हैं. नगर निकाय ने सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली (Delhi) में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 तथा जून में 32 मामले सामने आये.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले साल पहली जनवरी से 30 जुलाई तक डेंगू के 55 मामले सामने आये थे. 
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अबतक डेंगू (Dengue) के 170 से अधिक मामले सामने आये हैं. नगर निकाय ने सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली (Delhi) में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 तथा जून में 32 मामले सामने आये. निगम की रिपोर्ट कहती है कि राष्ट्रीय राजधानी में छह अगस्त तक 174 लोग डेंगू की चपेट में आये. निगम के अनुसार 30 जुलाई तक यहां डेंगू के 169 मामले सामने आये थे तथा एक हफ्ते में पांच और नये मामलों का पता चला. एमसीडी के मुताबिक इस साल इस बीमारी से अब तक किसी की जान नहीं गयी है.

पिछले साल पहली जनवरी से 30 जुलाई तक डेंगू के 55 मामले सामने आये थे. रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक मलेरिया के 35 और चिकनगुनिया के नौ मामले सामने आये हैं.



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Yuva 2025: Gen-Z के मुद्दे और Thakre परिवार से रिश्ते पर क्या बोलीं Poonam Mahajan? |Hindi News
Topics mentioned in this article