दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 44 नए COVID-19 केस, 5 की मौत

Coronavirus Cases in Delhi: वहीं बीते 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है, जिससे दिल्ली में कुल मौतों की बात करें तो ये आंकड़ा 25,065 हो गया है. सक्रिय मरीजों की संख्या 516 है और होम आइसोलेशन में 170 मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi Covid-19 Cases in last 24hrs; दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना ( Delhi Corona) के मामले लगातार घट रहे हैं. पिछले 24 घंट में  44 नए मामले सामने आए, जिससे दिल्ली में कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा 14,36,623 हो गया है. कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी है. वहीं बीते 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है जिससे दिल्ली में कुल मौतों की बात करें तो ये आंकड़ा 25,065 हो गया है. सक्रिय मरीजों की संख्या 516 है और होम आइसोलेशन में 170 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है. रिकवरी दर लगातार 22वें दिन 98.21 फीसदी है.

वहीं 24 घंटे में 41 मरीज डिस्चार्ज हुए. वहीं ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 14,11,042 24 हो गया है. 24 घंटे में हुए 79,168 टेस्ट हुए हैं. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,40,81,339 (RTPCR टेस्ट 55,106 एंटीजन 24,062) हो गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 271 है. कोरोना डेथ रेट भी  1.74 फीसदी है.

देश में एक दिन में 44, 643 नए केस सामने आए

बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 44, 643 नए केस सामने आए और 464 लोगों की मौत हुई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 414, 159 केस हैं. वहीं कुल ठीक हुए मामलों की बात करें तो  31,856757 हैं.  मौतों की कुल संख्या की  बात करें तो उनकी संख्या 426,754 हो गई है.पिछले 24 घंटे में 57,97,808 वैक्सीन डोज दी गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 41,096 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

अंडमान निकोबार में पिछले 24 घंटे में एक भी केस सामने नहीं आया

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में कोविड-19 के कुल मामले 7,541 हैं. अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब कोविड-19 के लिए कुल चार मरीजों का इलाज चल रहा है और ये सभी चार मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं. अन्य दो जिले- उत्तर एवं मध्य अंडमान निकोबार अब कोविड-19 से मुक्त हैं. 

Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer