ट्यूशन से घर जा रहा था बच्चा, बारिश के बीच लगा करंट, हुई मौत

यह घटना द्वारका के बिंदापुर इलाके के DDA फ्लैट्स की है जहां बारिश के चलते BSES के बिजली के तार जमीन पर गिर गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली एनसीआर में बुधवार रात को हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कुछ घंटों तक हुई तेज बारिश में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को तेज बारिश के दौरान करंट लगने से एक 12 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. बच्चा अपनी ट्यूशन के बाद घर लौट रहा था, जिस वक्त वह इस हादसे का शिकार हो गया. 

यह घटना द्वारका के बिंदापुर इलाके के DDA फ्लैट्स की है जहां बारिश के चलते BSES के बिजली के तार जमीन पर गिर गए थे. इस वजह से सड़क पर जो जलभराव था उसमें तार नाबालिग को नजर नहीं आए और उसकी चपेट में आने से उसकी करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना कल शाम 7 की है. 

दिल्ली पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और बिजली विभाग के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. भारतीय न्याय सहिता की धारा 106 (1) के तहत केस दर्ज हुआ है. 

बता दें कि दिल्ली एनसीआर में कुछ घंटों की तेज बारिश अपने साथ तबाही लेकर आई. इस बारिश में एक मकान के ढह जाने के कारण 1 शख्स की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य घटना में एक महिला और उसकी बेटी की नाले में गिरने से मौत हो गई है. इसके अलावा कुछ लोग घायल भी हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: Devendra Fadnavis को CM बनाने पर क्या बोलीं पत्नी Amrita Fadnavis?