दिल्ली में पड़ेगी जमा देने वाली ठंड, AQI भी 400 से कम, मौसम विभाग ने की जल्द निजात न मिलने की भविष्यवाणी

दिल्ली में कंपकंपाने वाली ठंड महसूस होने लगी है. यही वजह है कि लोग अब घर से मोटे कपड़े पहन कर बाहर निकल रहे हैं. दिल्ली के लोगों को सर्दी के साथ कोहरे की मार भी झेलनी पड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

पहाड़ों पर बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत समेत इस वक्त दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मंगलवार रात को हुई बारिश ने सर्दी का टॉर्चर और बढ़ा दिया है. दिल्ली-एनसीआर में क्रिसमस से एक दिन पहले हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है. मंगलवार शाम को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर की वजह दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे पारा 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया. दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है, ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम एवं फरीदाबाद के कई इलाकों में शुक्रवार को गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई.

सर्दी अभी और ढहाएगी कहर

कड़ाके की ठंड के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर के तापमान में और गिरावट आने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. जिससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने बुधवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली की हवा में कहां कितना जहर

दिल्ली के इलाकों के नामAQI@ 6.00 AMकौन सा जहरकितना औसत
आनंद विहार363PM 2.5 का लेवल हाई363
मुंडका390PM 2.5 का लेवल हाई390
वजीरपुर384PM 2.5 का लेवल हाई384
जहांगीरपुरी374PM 2.5 का लेवल हाई374
आर के पुरम357PM 2.5 का लेवल हाई357
आईटीओ327PM 2.5 का लेवल हाई327
बवाना360PM 2.5 का लेवल हाई360
विवेक विहार353PM 2.5 का लेवल हाई353
नरेला325PM 2.5 का लेवल हाई325

26 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी बनता हुआ नजर आ रहा है. जिसका असर 26, 27 और 28 दिसंबर तक पूरे दिल्ली एनसीआर में देखने को मिल सकता है. इस दौरान कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. इस वजह से दिल्ली में और सर्दी बढ़ने का पूर्वानुमान है. जैसे-जैसे पारा नीचे लुढकेगा वैसे-वैसे घना कोहरा भी पड़ने की संभावना है. 24 दिसंबर की शाम 7:00 बजे से लेकर देर रात तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में बारिश हुई है.

Advertisement

कोहरे की चपेट में दिल्ली

दिल्ली में शीत लहर की वजह से कोहरे की एक परत छाई हुई है. कुछ जगहों पर घने से अति घना कोहरा रह सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है. साथ ही अब ठंड और अधिक बढ़ जाएगी. दिल्ली में आज कोहरा छाया हुआ है, 26 दिसंबर के लिए आईएमडी ने सुबह में मध्यम कोहरा और शाम को हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. 27 दिसंबर को सुबह में कोहरा और हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें और बाद में 30-40 किमी/घंटा की गति से तेज़ हवाएं चलने की उम्मीद है.

Advertisement

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से अधिक है। दिन में आसमान में बादल छाए रहे. दिल्ली से सटे नोएडा में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 20 ग्री डिसेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

Advertisement

दिल्ली के पॉल्यूशन में आई कमी

बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी की हवा में मामूली सुधार हुआ. पिछले कई दिनों से दिल्ली का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. ऐसे में मंगलवार को हुई बारिश से दिल्ली की आबोहवा जरूर थोड़ी साफ हुई है. दिल्ली में बुधवार सुबह सात बजे औसत एक्यूआई 334 दर्ज किया गया. जो कि गंभीर श्रेणी से निकलकर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया. 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच को ‘खराब', 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी

दारमा और व्यास घाटी के उच्च हिमालयी गांवो में सीजन का दूसरी बार सोमवार देर रात से ही बर्फबारी रुक रुक कर हो रही है, जिसके कारण ठंड काफी बढ़ चुकी है .इसके कारण लोगों को कई दिक्कतें हो रही है. एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि रात्रि से अत्यधिक बर्फबारी होने से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में तापमान सुबह -19 ,दिन में - 15 और रात्रि - 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जिससे ठंड भी काफी हो रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश के भी कई जिलों में बर्फबारी होने के कारण तीन नेशनल हाइवे समेत राज्य में कम से कम 233 सड़कें बंद हैं. किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई. शिमला के होटल में 70 प्रतिशत कमरे भरे हैं. बर्फबारी के कारण कमरों की बुकिंग में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. नेशनल हाइवे पर यातायात अटारी और लेह के बीच, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब और संगम के बीच तथा लाहौल एवं स्पीति में ग्रामफू पर अवरुद्ध है. पूरे राज्य में कुल 233 सड़कों पर यातायात ठप पड़ा है. अटल सुरंग के पास फंसे लगभग 500 वाहनों में मौजूद पर्यटकों को सोमवार देर रात तक सुरक्षित बचा लिया गया.

बर्फबारी के कारण 356 ट्रांसफार्मर ठप

बर्फबारी के कारण 356 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. पर्यटकों को सलाह दी गई कि वे जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी परामर्श का पालन करें, स्थानीय लोगों के सुझाव सुनें और बर्फ में वाहन चलाने से बचें. हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में होने वाली बर्फबारी सेब के लिए अच्छी मानी जाती है क्योंकि इससे मिट्टी को नमी मिलती है और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. शिमला, कुल्लू-मनाली और डलहौजी में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. सड़कों पर बर्फ हटाने के लिए दो ‘स्नो ब्लोअर' समेत कुल 268 मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
दुनिया में Indian Products की बढ़ती मांग, French Fries से iPhone तक, जानें भारत कैसे बन रहा Leader
Topics mentioned in this article