बंदरों के खतरे का मुकाबला करने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने 500 बिस्तरों वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, (Sardar Patel Cocid Care Center) राधा स्वामी ब्यास, छतरपुर, नई दिल्ली में लंगूरों के कट आउट लगाए हैं. पिछले दिनों यह देखा गया है कि बंदरों के समूह इस केंद्र के इर्द गिर्द घूमते रहते हैं और कभी-कभी केंद्र की देखभाल के लिए तैनात कर्मियों के कामकाज में बाधा भी डालते हैं.
बंदर कई बार पीपीई किट में तैनात लोगों पर झुंड में हमला करने का प्रयास करते देखे गए हैं. इस चिंता से निबटने के लिए विशेष लंगूर कट आउट लगाए गए हैं जिन्हें रोज नए-नए स्थानों पर इस ढंग से लगाया जाता है जिससे बंदरों को आभास हो कि ये सजीव हैं. इनकी जगह बदलती रहती है.
ये कट आउट अभी बहुत प्रभावी लग रहे हैं और बंदर समूह इस पहल के कारण परिसर में अब कम देखा जा रहा है. यह यहां कर्मचारियों के लिए राहत की बात है.