एसिड अटैक मामले में दिल्ली पुलिस भी भेजेगी फ्लिपकार्ट को नोटिस

दिल्ली पुलिस इस नोटिस में फ्लिपकार्ट से पूछेगी कि क्या उन्होंने आरोपी से किसी सरकारी पहचानपत्र की मांग की थी, और क्या फ्लिपकार्ट ने आरोपी से तेज़ाब खरीदे जाने की वजह के बारे में सवाल किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एसिड अटैक मामले में दिल्ली पुलिस भेजेगी फ्लिपकार्ट को नोटिस

पश्चिमी दिल्ली में नाबालिग स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक के मामले में जानकारी मिली है कि आरोपी सचिन ने तेज़ाब को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के ज़रिये खरीदा था, और इसी वजह से दिल्ली महिला आयोग ने फ्लिपकार्ट और और एक अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न को नोटिस जारी किया है. अब दिल्ली पुलिस भी Flipkart को नोटिस भेजने जा रही है.

इस नोटिस में दिल्ली पुलिस फ्लिपकार्ट से पूछेगी कि क्या वेबसाइट ने तेज़ाब बेचते वक्त सभी दिशानिर्देशों का पालन किया था. दिल्ली पुलिस इस नोटिस में फ्लिपकार्ट से पूछेगी कि क्या उन्होंने आरोपी से किसी सरकारी पहचानपत्र की मांग की थी, और क्या फ्लिपकार्ट ने आरोपी से तेज़ाब खरीदे जाने की वजह के बारे में सवाल किया था. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने "एसिड की आसान उपलब्धता" पर फ्लिपकार्ट और अमेज़न को नोटिस भेजा है. दिल्ली महिला आयोग ने तेजाब की आसानी से उपलब्धता को लेकर सवाल किया है. 

गौरतलब है कि बुधवार सुबह दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक नाबालिग स्कूली छात्रा पर आरोपी सचिन ने अपने एक सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज़ाब फेंका था, जिसके बाद से पीड़िता अश्पताल में भर्ती है. इस मामले में दिल्ली पुलिस अब तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सचिन के अलावा आरोपियों में उसका मोटरसाइकल चालक मित्र और एक अन्य दोस्त शामिल है, जो सचिन की स्कूटी और मोबाइल लेकर किसी और लोकेशन पर मौजूद रहा, ताकि सचिन की लोकेशन के बारे में सबूत गढ़ा जा सके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia France Tension | Emmanuel Macron के बयान पर Russia का पलटवार, 'धमकाने की कोशिश न करें...'
Topics mentioned in this article