दिल्ली पुलिस जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंची, स्टोर रूम और आसपास की जगह कर रही सील: सूत्र

Justice Yashwant Verma Cash Case: सुप्रीम कोर्ट ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें जज के सरकारी आवास में नोटों के बंडल जले हुए दिखाई दे रहे थे. इसके बाद उनके आवास के बाहर भी 500 रुपए के जले हुए नोट मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर मिला भारी कैश मामला (Justice Yashwant Verma Cash Case) लगातार विवादों में हैं. उन पर पुलिस का शिकंजा भी कसता जा रहा है. अब दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंची है. उनके स्टोर रूम और आसपास की जगह सील की जा रही है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. जानकारी के मुताबिक डीसीपी नई दिल्ली देवेश कुमार महला अपनी टीम के साथ घटना वाली जगह पर पहुंचे है. आग लगने वाली जगह को जांच कमेटी के कहने पर सील किया जा रहा है.दिल्ली पुलिस पूरे स्टोर रूम और आसपास की जगह को सील कर रही है.

ये भी पढ़ें- जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में तीन जजों की इन हाउस कमेटी दो दिन में शुरू करेगी जांच: सूत्र

वहीं जस्टिस यशवंत वर्मा पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच के सामने मामले की मेंशनिंग की गई. याचिकाकर्ता से कहा गया है कि वह अदालत की  रजिस्ट्री से संपर्क करे. याचिका में FIR दर्ज करने की मांग के साथ ही न्ययापालिका के सभी स्तरों पर करप्शन रोकने के लिए सरकार को प्रभावी और सार्थक कार्रवाई के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

Advertisement

जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर मिले थे नोटों के बंडल

बता दें कि जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से जले हुए नोटों के बंडल मिले थे. सुप्रीम कोर्ट ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें जज के सरकारी आवास में नोटों के बंडल जले हुए दिखाई दे रहे थे. इसके बाद जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास के बाहर भी 500 रुपए के जले हुए नोट मिले थे. बता दें कि जस्टिस यशवंत वर्मा का सरकारी आवास दिल्ली के 30 तुगलक रोड पर  है. 

Advertisement

तीन जजों की कमेटी करेगी जांच

 जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी घर पर नोटों के बंडल के आरोपों की जांच तीन जजों की इन हाउस कमेटी करेगी. इस कमेटी में CJI संजीव खन्ना ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के CJ शील नागू, हिमाचल हाईकोर्ट के CJ जीएस संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट की अनु शिवरामन शामिल होंगे.
 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Property पर निशाना साधते हुए Kiren Rijiju का Congress पर तीखा हमला