दिल्‍ली पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हुक्‍का बार पर छापे मारे, 29 लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक ये हुक्‍काबार अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे और लॉकडाउन के नियमों की भी धज़्ज़िया उड़ा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के मुताबिक, ये हुक्‍काबार अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे (प्रतीकात्‍मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गिरफ्तार लोगों में 4 कैफे और बार के मालिक
लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ रही थीं
पुलिस ने इस दौरान कई हुक्‍के भी बरामद किए
नई दिल्ली:

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने कालका जी इलाके में अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार में छापा मारकर कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें 4 कैफे और बार के मालिक हैं. ये सब रात के वक्त लॉकडाउन के नियमों की धज़्ज़िया उड़ा रहे थ. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक, सबसे पहले 12 जून को गोविंदपुरी एक्सटेंशन के 'साउंड एंड फोग' कैफे में रेड की गई, जहां से कैफे के मालिक मोनू और रोहित को गिरफ्तार किया गया और 5 ग्राहक भी गिरफ्तार किए गए.

इसके बाद 14 जून को कालकाजी के खानाबदोश कैफे में छापेमारी की गई, जहां सभी ग्राहक हुक्का पीते हुए पाये गए,यहां से 20 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया और कैफे के मालिक आदित्य दीक्षित और करण नय्यर को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक ये हुक्‍काबार अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे और लॉकडाउन के नियमों की भी धज़्ज़िया उड़ा रहे थे. पुलिस ने कई हुक्के भी बरामद किए हैं

Featured Video Of The Day
India-France Rafale Deal: Rafale की नई डील से कैसे Pakistan की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? | Pakistan
Topics mentioned in this article