दिल्‍ली पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हुक्‍का बार पर छापे मारे, 29 लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक ये हुक्‍काबार अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे और लॉकडाउन के नियमों की भी धज़्ज़िया उड़ा रहे थे.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने कालका जी इलाके में अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार में छापा मारकर कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें 4 कैफे और बार के मालिक हैं. ये सब रात के वक्त लॉकडाउन के नियमों की धज़्ज़िया उड़ा रहे थ. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक, सबसे पहले 12 जून को गोविंदपुरी एक्सटेंशन के 'साउंड एंड फोग' कैफे में रेड की गई, जहां से कैफे के मालिक मोनू और रोहित को गिरफ्तार किया गया और 5 ग्राहक भी गिरफ्तार किए गए.

इसके बाद 14 जून को कालकाजी के खानाबदोश कैफे में छापेमारी की गई, जहां सभी ग्राहक हुक्का पीते हुए पाये गए,यहां से 20 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया और कैफे के मालिक आदित्य दीक्षित और करण नय्यर को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक ये हुक्‍काबार अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे और लॉकडाउन के नियमों की भी धज़्ज़िया उड़ा रहे थे. पुलिस ने कई हुक्के भी बरामद किए हैं

Featured Video Of The Day
Lebanon Pager Blast: पहले पेजर फिर वॉकी टॉकी, क्या हमलों के पीछे Israel की खुफिया Agency Mossad?
Topics mentioned in this article