दिल्‍ली पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हुक्‍का बार पर छापे मारे, 29 लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक ये हुक्‍काबार अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे और लॉकडाउन के नियमों की भी धज़्ज़िया उड़ा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के मुताबिक, ये हुक्‍काबार अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने कालका जी इलाके में अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार में छापा मारकर कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें 4 कैफे और बार के मालिक हैं. ये सब रात के वक्त लॉकडाउन के नियमों की धज़्ज़िया उड़ा रहे थ. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक, सबसे पहले 12 जून को गोविंदपुरी एक्सटेंशन के 'साउंड एंड फोग' कैफे में रेड की गई, जहां से कैफे के मालिक मोनू और रोहित को गिरफ्तार किया गया और 5 ग्राहक भी गिरफ्तार किए गए.

इसके बाद 14 जून को कालकाजी के खानाबदोश कैफे में छापेमारी की गई, जहां सभी ग्राहक हुक्का पीते हुए पाये गए,यहां से 20 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया और कैफे के मालिक आदित्य दीक्षित और करण नय्यर को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक ये हुक्‍काबार अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे और लॉकडाउन के नियमों की भी धज़्ज़िया उड़ा रहे थे. पुलिस ने कई हुक्के भी बरामद किए हैं

Featured Video Of The Day
IND vs SA T20I: टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सैमसन और तिलक ने  मचाई खलबली
Topics mentioned in this article