दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़े गए 5 अवैध बांग्लादेशी, शुरू हुई डिपोर्टेशन प्रोसेस

FRRO की मदद से इन सभी के डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 7 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशंस सेल के तहत पांच बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार सभी बांग्लादेशी नागरिकों के पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं थे, लेकिन उनके पास बांग्लादेश के आईडी कार्ड मिले हैं.
  • ये सभी लोग दिल्ली के पालम गांव इलाके से पकड़े गए, जहां वे मजदूरी की तलाश में आए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली साउथ वेस्ट जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस की ऑपरेशंस सेल ने एक अहम कार्रवाई करते हुए 3 पुरुष और 2 महिलाओं समेत कुल 5 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जो साल 2017 से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. जब पकड़े गए नागरिकों की जांच की गई तब पता चला कि सभी के पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं थे, लेकिन बांग्लादेश के ID कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी बरामद हुई है.

दिल्ली के पालम गांव से पकड़े गए

इन सभी को दिल्ली के पालम गांव इलाके से पकड़ा गया है, जहां ये लोग मजदूरी की तलाश में आए थे. पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये पहले हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली इलाके की एक ईंट भट्ठी में मजदूरी करते थे, लेकिन मालिक द्वारा निकाले जाने के बाद ये लोग दिल्ली आ गए थे.

पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान इन नामों के रूप में हुई है- 

  • आकाश (26) - ढाका, बांग्लादेश
  • चामिली खातून (26) - जिला कुरिग्राम, बांग्लादेश
  • मो. नाहिम (27) - जिला कुरिग्राम, बांग्लादेश
  • हलीमा बेगम (40) - जिला कुरिग्राम, बांग्लादेश
  • मो. उस्मान (13) - जिला कुरिग्राम, बांग्लादेश

शुरू होगी डिपोर्टेशन प्रोसेस

पहचान होने के बाद अब आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके बाद FRRO की मदद से इन सभी के डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 7 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था. पुलिस ने बताया था कि सभी अवैध रूप से रह रहे थे.

Featured Video Of The Day
India-US Relations: भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं... Trump पर Rajnath Singh का तीखा हमला | NDTV India