दिल्ली पुलिस ने 4 साल की अगवा बच्ची को ढूंढा, दो महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार

बच्ची को दिल्ली के विकास विहार से बरामद किया गया है. रोमा गुप्ता और आराधना नाम की दो महिलाओं ने बच्ची को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों में से एक महिला बांझपन की समस्या से जूझ रही थी और इसलिए उसने बच्ची के अपहरण की योजना बनाई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने 1 दिसंबर को रजौरी गार्डन से अगवा हुई 4 साल की बच्ची को रिहा कराया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार। किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए कम से कम 200 सीसीटीवी कैमरों की जांच की थी और तब जाकर उन्हें बच्ची का सुराग मिला था. 

जानकारी के मुताबिक बच्ची को दिल्ली के विकास विहार से बरामद किया गया है. रोमा गुप्ता और आराधना नाम की दो महिलाओं ने बच्ची को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों में से एक महिला बांझपन की समस्या से जूझ रही थी और इसलिए उसने बच्ची के अपहरण की योजना बनाई थी. 

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy