डेरा अनुयायी की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 नाबालिग को पकड़ा, एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या के मामले में एक संदिग्ध जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य नाबालिग हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि एक संदिग्ध जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली:

डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या के मामले में पंजाब के पटियाला जिले से तीन संदिग्ध शूटर पकड़े गए हैं. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इस बात ती जानकारी दी. 

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, " कल पंजाब में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह कटारिया की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने 02 नाबालिग सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है."

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने खुफिया जानकारी के आधार पर पटियाला शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर बक्शीवाला इलाके में बृहस्पतिवार-शनिवार रात तीन बजे छापा मारा था. 

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि एक संदिग्ध जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य नाबालिग हैं. 

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह कटारिया की गुरुवार को पंजाब के फरीदकोट के कोटकपुरा में उनकी दुकान पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह 2015 के बरगढ़ी बेअदबी मामले में आरोपी थे.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने कहा कि पंजाब पुलिस की सुरक्षा मिली होने के बावजूद हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. कटारिया की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनके पंजाब पुलिस का सुरक्षा कर्मी और अन्य दुकानदार गोली लगने से जख्मी हो गया.

कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली है. बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. उनकी मई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- "पूरी तरह अस्वीकार्य" : राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के SC के आदेश पर कांग्रेस

-- केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जजों की नियुक्ति न करने पर जताई नाराजगी

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny
Topics mentioned in this article