दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया

इस पूछताछ को लेकर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जैकलीन को नोटिस भी दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
जैकलीन फर्नाडिस से फिर पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को पूछताछ के लिए बुलाया है. जैकलीन से सोमवार की सुबह 11 बजे पूछताछ होगी. इस पूछताछ को लेकर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जैकलीन को नोटिस भी दिया है. सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में अभिनेत्री नोरा फ़तेही से भी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पूछताछ की है. इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस से आर्थिक अपराध शाखा में साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी. सूत्रों के मुताबिक-इस दौरान जैकलीन और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ हुई.  जैकलीन और पिंकी ईरानी में काफी नोकझोंक हुई और दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहे. 

पुलिस के मुताबिक- पिंकी ईरानी ने ही सुकेश और जैकलिन की मुलाकात कराई थी. पिंकी ईरानी का कहना था कि जैकलीन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. इसके बाद भी जैकलीन ने उससे गिफ़्ट लिए हालांकि जैकलीन ने कहा कि पिंकी झूठ बोल रही है और उसे कोई जानकारी नहीं थी.

बता दें कि इससे पहले EOW ने जैकलीन फर्नांडिस के मैनेजर प्रशांत के पास से एक डुकाटी बाइक रिकवर की थी. इस बाइक की कीमत 8 लाख रुपये है. ये बाइक सुकेश चंदशेखर ने ठगी के पैसों से प्रशांत को दिलाई थी.  फरवरी 2021 में ये बाइक सुकेश ने दी थी जैकलीन के मैनेजर को.

Advertisement

ईडी ने तब एक बयान में कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली समेत आपराधिक गतिविधियों से मिली रकम से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे. चंद्रशेखर ने लंबे समय तक अपनी साथी रही और इस मामले में सह-आरोपी पिंकी ईरानी के जरिये ये तोहफे अभिनेत्री को दिए थे. उसने बताया था कि इन उपहारों के अलावा चंद्रशेखर ने अपराध के जरिये हासिल की गई रकम से सह-आरोपी अवतार सिंह कोचर के जरिये फर्नांडीज के करीबी परिजनों को 1,72,913 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.3 करोड़ रुपये) और 26,740 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 14 लाख रुपये) की रकम भी दी थी. कोचर को अंतरराष्ट्रीय हवाला ऑपरेटर के तौर पर जाना जाता है.

Advertisement

ईडी ने आरोप लगाया था कि चंद्रशेखर ने फर्नांडीज के लिए उपहार खरीदने के वास्ते अवैध धन का इस्तेमाल किया, जो उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत हाई-प्रोफाइल लोगों से धोखाधड़ी करके जुटायी थी, फर्नांडीज ने पिछले साल अगस्त और अक्टूबर में दर्ज कराए अपने बयान में ईडी को बताया था कि उन्हें चंद्रशेखर से गुची, शनेल के तीन डिजाइनर बैग, गुची के दो जोड़ी जिम कपड़े, लुइस वीटॉन का एक जोड़ी जूता, हीरे के दो जोड़ी झुमके और कई रंगों के नगों वाला एक ब्रेसलेट और हर्मीज के दो ब्रेसलेट जैसे तोहफे ‘‘मिले'' थे. अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने चंद्रशेखर से मिली एक ‘मिनी कूपर' कार लौटा दी थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
GST Council Meeting: Popcorn पर GST को लेकर विवाद, काउंसिल ने दी सफाई; जानें क्या हुआ सस्ता-महंगा
Topics mentioned in this article