दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियारों का जखीरा पकड़ा, मेरठ की फैक्‍ट्री में बनी थीं गन

मेरठ से दिल्‍ली लाए गए हथियारों के जखीरे को दिल्‍ली पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने मेरठ में छापेमारी कर उस फैक्‍ट्री को भी सील कर दिया है, जहां हथियार बनाए जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
हथियार मेरठ से दिल्‍ली भेजे गए थे.
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्‍ली में हथियारों का एक जखीरा पकड़ा है. इसमें 16 पिस्टल और हथियार बनाने का रॉ-मेटेरियल शामिल है. हथियारों के साथ दिल्‍ली पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. ये दिल्‍ली में हथियारों की सप्‍लाई मेरठ से करते थे. बताया जा रहा है कि ये सभी हथियार मेरठ की एक फैक्‍ट्री से पकड़े गए हैं. यहां भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाए जा रहे थे. 

पुलिस ने बताया कि हथियारों के सप्‍लायरों को गिरफ्त में लेने के बाद जांच शुरू की गई, तो पता चला ये हथियार मेरठ से भेजे गए थे. इसके बाद मेरठ में अवैध हथियारों की फैक्‍ट्री पर छापेमारी की गई. छापेमारी में गन बनाने की इस फैक्‍ट्री में हथियार बनाने में इस्‍तेमाल रॉ-मेटेरियल मिला. पुलिस अब ये पता लगाने में जुट गई है कि हथियार कहां और किसके पास सप्‍लाई होने थे.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat UP Visit: RSS प्रमुख मोहन भागवत का UP दौरा क्यों खास, जानें क्या है संघ का मिशन ?
Topics mentioned in this article