दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का किया भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी आंध्र प्रदेश और ओडिशा बॉर्डर से गांजा लाकर दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई करते थे. जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन कवच शुरू किया है, जिसका उद्देश्य दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई के खिलाफ लड़ना है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई में 228 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.14 करोड़ रुपये कीमत है. पुलिस ने इस कार्टेल के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से एक मुख्य सप्लायर है. 

आरोपी आंध्र प्रदेश और ओडिशा बॉर्डर से गांजा लाकर दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई करते थे. जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन कवच शुरू किया है, जिसका उद्देश्य दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई के खिलाफ लड़ना है. 

इस ऑपरेशन के तहत क्राइम ब्रांच की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जीवन सुनार और परमनंद उर्फ प्रवीण कुमार हैं. इन्हें दिल्ली के राजौरी गार्डन और बदली गांव से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक , "दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स के खिलाफ लड़ने में प्रतिबद्ध है और हम इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे."

Featured Video Of The Day
IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, नरेन-वरुण की फिरकी का चला जादू | IPL News
Topics mentioned in this article