दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिजनेसमेन के साथ धोखाधड़ी के आरोप में 3 को किया गिरफ्तार 

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवनीश चन्द्र झा उर्फ तांत्रिक उर्फ गुरुजी, माजिद अली और धर्मेंद्र सिंह शामिल है. एफआईआर के मुताबिक, अवनीश चन्द्र पर दिल्ली सहित हरियाणा और नगालैंड में भी मुकदमे दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने देश के एक बड़े बिजनेसमेन के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, बिजनेसमेन अनिल नंदा के साथ चीटिंग का आरोप है. अनिल नंदा बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार के रिश्तेदार भी हैं. साथ ही इस मामले में दर्ज शिकायत में आरोपियों के खिलाफ 
अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का भी आरोप लगाया गया है. 

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अवनीश चन्द्र झा उर्फ तांत्रिक उर्फ गुरुजी, माजिद अली और धर्मेंद्र सिंह शामिल है. एफआईआर के मुताबिक, अवनीश चन्द्र पर दिल्ली सहित हरियाणा और नगालैंड में भी मुकदमे दर्ज हैं. एफआईआर में सात लोगों के नाम दर्ज हैं.

इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 408, 409, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. 
 

ये भी पढ़ें:

* मातृभाषा में शिक्षा मिलने से छात्रों की वैचारिक, तार्किक और विश्लेषण क्षमता बढ़ेगी : अमित शाह
* ओडिशा के स्कूल में खेल प्रतियोगिता के दौरान बच्चे की गर्दन में घुसा भाला
* ओडिशा में जादू-टोने के शक में दंपति की हत्या, खून से लथपथ मिले शव

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Birmingham में Team India ने रचा इतिहास, Virat Kohli ने Tweet कर दी बधाई