दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने अपने सब इंस्पेक्टर साले की गोली मारकर की हत्या

दिल्ली के सफदरजंग इलाके में पैसे के लेनदेन में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक कांस्टेबल ने अपने साले की गोली मारकर हत्या (Constable killed his brother-in-law) कर दी. मृतक हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर तैनात था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मृतक के परिजन दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली के सफदरजंग इलाके में पैसे के लेनदेन में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक कांस्टेबल ने अपने साले की गोली मारकर हत्या (Constable killed his brother-in-law) कर दी. मृतक हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर तैनात था. यह मामला रविवार सुबह 8:00 बजे के आसपास हुआ है. मृतक के परिजन दिल्ली पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई को लेकर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे, कृष्णा नगर, सफदरजंग एन्क्लेव (Safdarjung Enclave) में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचने पर एक वीरेंद्र नंदल (36 वर्ष), निवासी रोहतक सिर पर गोली लगने से मृत पाया गया. मृतक हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर (जूडो प्लेयर) है. वह पिछले 5/6 दिनों से अपने जीजा विक्रम सिंह के घर पर रह रहा था.

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल विक्रम, जो वर्तमान में ग्रेटर कैलाश थाने में तैनात है, उसका मृतक वीरेंद्र के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. उसी को लेकर उनका विवाद बढ़ा जिसमें मृतक ने आरोपी को गोली मार दी थी और बाद में वह जबरदस्त मानसिक तनाव में था.

मृतक के परिजन को हत्या की सूचना मिलते ही करनाल से दिल्ली पहुंचे और हत्या के इस मामले पर आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज कराने साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने पहुंचे. पर वहां मौजूद कोई भी अधिकारी इस मामले पर कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुए. मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की पर थाने पुलिस ने मौके ए वारदात वाली जगह पर घर में मौजूद लोगों को प्रत्यक्षदर्शी बना उसके बयान पर करवाई की मांग की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar