सुरक्षा एजेंसियों को मिले आतंकी हमले के इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक आदेश जारी कर अगले 27 दिन तक दिल्ली में किसी भी तरह के पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, मानवरहित एरियल विहिकल, मानवरहित एयरक्राफ्ट सिस्टम,माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से उड़ने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून्स, छोटे आकार के एयरक्राफ्ट, समेत एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग करने पर पाबंदी लगा दी है. यह आदेश सुरक्षा एजेंसियों को लगातार मिल रहे इनपुट के बाद लागू किया गया है.
गणतंत्र दिवस परेड : कोरोना के चलते इस बार भी कई बदलाव, जानें कितने आम लोग हो पाएंगे शामिल
दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों को लगातार इनपुट मिल रहे हैं कि आतंकी आम पब्लिक, वीआईपी लोगों समेत संवेदनशील इमारतों पर हवाई हमले कर सकते हैं. लिहाज़ा 26 जनवरी के मद्देनजर यह आदेश अगले 27 दिन यानी 15 फरवरी तक जारी किया है. इस आदेश का पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस के तमाम डीसीपी,एसीपी, और तमाम नगर निगम को कहा गया है कि अगले वे यह सुनिश्चित करे कि किसी भी तरह की हवाई गतिविधि उनके इलाकों में न हो.