Delhi : एक लाख के इनामी यूनिवर्सल बिल्डबेल के निदेशक को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार

वरुण पुरी को 485 फ्लैट देने के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वरुण पुरी के खिलाफ 48 केस दर्ज हैं और उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने निवेशकों के साथ 300 करोड़ की ठगी के मामले में बिल्डर वरुण पुरी को गिरफ्तार कर लिया है. वरुण पुरी को 485 फ्लैट देने के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वरुण पुरी के खिलाफ 48 केस दर्ज हैं और उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. 

कोर्ट ने वरुण पुरी को भगोड़ा घोषित किया हुआ था और उसे 25 अक्टूबर को इंदौर से पकड़ा गया था. यूनिवर्सल बिल्डबेल प्राइवेट लिमिटेड ने 2010 में यूनिवर्सल ऑरा प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. इस दौरान उन्होंने 485 बायर्स से फ्लैट देने के नाम पर 300 करोड़ रुपये लिए थे लेकिन उन्हें न तो घर मिला और न ही पैसा. वरुण ने यूनिवर्सल बिल्डबेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 2005 में की थी. 

2010 में प्रोजेक्ट लॉन्च के बाद जब लोगों ने अपने पैसे लगाए लेकिन उन्हें फ्लैट नहीं मिले तो उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग पुलिस थानों में एफाआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में भी पांच मामले दर्ज कराए गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त ने तीन आरोपी वरुण पुरी, विक्रम पुरी और रमन पुरी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. 
 

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case: 'हिंदू आतंकवाद' की थ्योरी फेल...मालेगांव फैसले पर Ravishankar Prasad |Exclusive
Topics mentioned in this article