अवैध तरीके से शराब बेचने वाला बना बाबा, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजित बस कंडक्टर का काम करता था और शादी के बाद शराब की आदत ने इसकी शादी शुदा जिंदगी बर्बाद कर दी और इसकी पत्नी इसको छोड़कर चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गलत तरीके से शराब बेचने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो द्वारका कोर्ट से भगौड़ा यानी पीओ डिक्लेयर कर दिया गया था और वो द्वारका इलाके में बाबा बनकर भेस बदलकर रह रहा था, एक गुप्त सूचना के बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

द्वारका डिस्ट्रिक्ट में पीओ यानी भगौड़े साबित आरोपियों को पकड़ने के लिए द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ने एक मुहिम की शुरुआत की और इसी बीच आज एक जानकारी मिली कि एक प्रो क्लेम्ड ऑफेंडर यानी भगौड़े अजित उर्फ सोलंकी के बारे में जानकारी मिली और उसे डाबर एनक्लेव, जाफरपुर कला से गिरफ्तार कर लिया गया.

अजित उर्फ सौलंकी को 18 सितंबर 2021 को पीओ यानी भगौड़ा द्वारका कोर्ट ने डिक्लेयर कर दिया था जबसे इसकी तलाश जारी थी.

अजित बस कंडक्टर का काम करता था और शादी के बाद शराब की आदत ने इसकी शादी शुदा जिंदगी बर्बाद कर दी और इसकी पत्नी इसको छोड़कर चली गई.

इसके बाद ये अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करने लगा और 14 मई 2018 को इसके खिलाफ एक्साइज एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया.

इसकी तलाश शुरू की गई पर ये एक बाबा बन गया और दिलकी एनसीआर के अलग अलग मंदिरों में बाबा बनकर रहने लगा और भगौड़ा साबित होने के बाद कोर्ट के सम्मन पर भी कोर्ट में पेश नही हुआ.

Advertisement

इसके खिलाफ जाफ़रपुर कला थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई थी.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India
Topics mentioned in this article