दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गोगी गैंग के एक गुर्गे को किया गिरफ्तार, कई मामलों में था आरोपी

दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि गैंग का गुर्गा बवाना थाना इलाके में आने वाला है, जिसके बाद अधिकारियों की देख-रेख मे एक टीम तैयार कर उसे दबोच लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी. 
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गोगी गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है, जो कि कई आपराधिक मामलों में संलिप्त है.

दरअसल,28 जुलाई को आउटर नार्थ जिला पुलिस स्पेशल स्टाफ को जितेंद्र गोगी गैंग के संबंधित एक इनपुट मिला था. पुलिस को यह इनपुट मिला कि गैंग का गुर्गा बवाना थाना इलाके में आने वाला है, जिस पर एक्सटॉर्शन और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस अधिकारियों की देख-रेख मे एक टीम तैयार की गई. इस टीम को लाल फ्लैट बवाना पर तैनात किया गया. कुछ ही देर के बाद एक बाइक सवार शख्स लाल फ्लैट से बवाना रोड पर आता हुआ नजर आया. पुलिस को बाइक चालक संदिग्ध लगा. जिसके चलते पुलिस ने बाइक चालक को रुकने के लिए कहा, लेकिन अपराधी इतना शातिर था कि पुलिस टीम को देख मौके से भागने लगा.

इस दौरान कुछ ही दूरी पर जाकर उसकी बाइक स्लिप हो गई. बदमाश ने तुरंत अवैध पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में राउंड फायर किया और गोली  बदमाश के दाहिने पैर में लगी. 

इस तरह एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस ने शख्स को मौके पर दबोच लिया. शख्स की पहचान पवन उर्फ पूना के रूप में हुई है, जो कि सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद
Topics mentioned in this article