फर्जी विंग कमांडर बन पालम एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश कर रहा था शख्स, गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी की पहचान 39 साल के मलकागंज निवासी विनायक चड्ढा के तौर पर की थी. आरोपी के पास से पांच फर्जी पहचान पत्र मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी के पास से पांच फर्जी पहचान पत्र मिले हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एयरफोर्स के फर्जी विंग कमांडर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 21 फरवरी को पालम एयरफोर्स स्टेशन में फर्जी पहचान पत्र के आधार पर घुसने की कोशिश कर रहे इस शख्स को गिरफ्तार किया है. वह एक सुरक्षा घेरे को पार कर दूसरे सुरक्षा घेरे में पहुंच गया था लेकिन तभी उसे एयरफोर्स के जवानों ने पकड़ लिया. इसके बाद एयरफोर्स ने दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. 

पुलिस ने आरोपी की पहचान 39 साल के मलकागंज निवासी विनायक चड्ढा के तौर पर की थी. आरोपी के पास से पांच फर्जी पहचान पत्र मिले हैं. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एयरफोर्स के डेंटल हॉस्पिटल में इलाज कराना चाहता था और इस वजह से फर्जी पहचान पत्र के आधार पर घुसने की कोशिश कर रहा था. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक एयर फोर्स के जूनियर वारंट ऑफिसर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

2022 में भी एक फर्जी विंग कमांडर को किया था गिरफ्तार

पुलिस ने भारतीय वायु सेना के एक फर्जी अधिकारी को आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. यह शख्‍स खुद को विंग कमांडर बताता था. आरोपी ने हवाई अड्डा प्रवेश पास (एईपी) के नवीनीकरण के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) से संपर्क किया था. सत्‍यापन के दौरान पहचान संदिग्‍ध पाए जाने के बाद आरोपी जब अपना पास लेने आया तो उसे पकड़ लिया गया था और पुलिस को सौंप दिया गया था. तलाशी के बाद आरोपी के पास से भारतीय वायुसेना से जुड़े कुछ दस्‍तावेज बरामद किए गए थे. 

यह भी पढ़ें : दिल्ली के द्वारका में तेज रफ्तार मर्सिडीज ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को रौंदा, हुई मौत

यह भी पढ़ें : दिल्ली में पुलिस-गैंगस्टरों के बीच देर रात एनकाउंटर, टिल्लू ताजपुरिया गैंग के 3 शूटर गिरफ़्तार

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi