PPE किट पहन करोड़ों के ज़ेवर चुराने वाला गिरफ्तार, बैग में भरकर ऑटो से ले गया था 25 किलो सोना

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक शोरूम के मैनेजर ने बुधवार सुबह 11 बजे इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिखाई दिए एक संदिग्ध के आधार पर जांच शुरू की तो परत खुलती चली गई और आरोपी जल्द धरा गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दक्षिणी दिल्ली के एक शोरूम में पीपीई किट पहनकर दाखिल हुए चोरों ने करीब 13 करोड़ के गहने चोरी कर लिए थे.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने फिल्मी अंदाज में एक ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. दक्षिणी दिल्ली के कालका जी में पिछले दिनों अंजली ज्वेलर्स में पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर दाखिल हुए चोरों ने करीब 13 करोड़ के गहने चोरी कर लिए थे. पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी मोहम्मद शेख नूर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 13 करोड़ रुपये की कीमत का 25 किलो सोना बरामद किया गया है.

पिछले मंगलवार को शेख नूर पीपीई किट पहनकर शोरूम में चोरी को अंजाम दिया था.  वह दूसरी इमारत की छत से शोरूम में घुसा था. उस वक्त शोरूम के आगे पीछे हथियारबंद पांच गार्ड  तैनात थे, फिर भी किसी भनक नहीं लगी थी. चोर तोरी करने के बाद बैग में भरकर ऑटो से सोना ले गया था. फ़िल्मी अंदाज़ में की गई यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी चोरी थी. आरोपी  मोहम्मद शेख नूर मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हुबली जिले का रहने वाला है, जो कालका जी में ही इलेक्ट्रिशियन के तौर पर काम करता था.

कालका जी इलाके में मेन रोड पर अंजली ज्वेलर्स का शोरूम है, जो देशबंधु कॉलेज के पास है और पुलिस चौकी से भी बिल्कुल नज़दीक है. मंगलवार की रात कुछ बदमाश गहनों के शोरूम के पास किसी दूसरी इमारत के ग्राउंड फ़्लोर से घुसे और फिर छत के रास्ते 3-4 मकान छोड़कर शोरूम की इमारत में दाखिल हो गए. इसके बाद ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर बने अंजली ज्वैलर्स में आराम से चोरी कर निकलते बने.

Advertisement

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक शोरूम के मैनेजर ने बुधवार सुबह 11 बजे इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिखाई दिए एक संदिग्ध के आधार पर जांच शुरू की तो परत खुलती चली गई और आरोपी जल्द धरा गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत