Delhi corona cases updates: दिल्ली में कोरोना के केसों की रफ्तार थमने के बाद पिछले कुछ समय से नए केसों की संख्या (New corona cases in Delhi) में कुछ इजाफा देखने में आया है. देश की राजधानी में पिछले 24 घण्टे में 217 नए केस सामने आए. हालांकि संतोष की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई.बीते 24 घंटों में दिल्ली में 78 कोरोना के मरीज ठीक हुए. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या डेढ़ हजार के पार (1543) पहुंच गई है. 29 जनवरी के बाद यह सक्रिय मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है.
क्या Covid-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट भी हैं? क्या कहते हैं एक्सपर्ट, जरूर पढ़ें
29 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1551 थी. कोरोना रिकवरी दर दिल्ली में 98.05 फीसदी है. समग्र रूप से दिल्ली में कोरोना के 6,39,681 मामले आ चुके है. इसमें से 6,27,227 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 10, 911 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. टेस्ट के लिहाज से बात करें तो पिछले 24 घण्टे में हुए 66,624 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,24,87,056(RTPCR टेस्ट 42,632 एंटीजन 23,992) तक पहुंच चुका हुए. दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या 1543 है, इसमें से 777 होम आइसोलेशन में हैं.
सीरम इंस्टीट्यूट चीफ अदार पूनावाला की पत्नी नताशा ने लगवाई वैक्सीन, Photo शेयर कर कही ये बात
भारत की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश मेा 12,286 नए COVID-19 केस (New corona cases in India)दर्ज किए गए हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.11 करोड़ हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में वायरस की वजह से 91 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब तक 1,57,248 लोग कोरोनावायरस के चलते जान गंवा चुके हैं.मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,464 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,07,98,921 मरीज खतरनाक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी दर्ज की गई है. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1,68,358 रह गई है यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
कोरोना वैक्सीन: PM और मुख्यमंत्रियों ने लगवाया टीका