नोएडा से गुरुग्राम जाना होगा आसान, दो भूमिगत ट्यूब बनाई जाएगी, जानिए कैसे बदलेगी दिल्ली

इस टनल के निर्माण से नेल्सन मंडेला मार्ग (वसंत कुंज) का यातायात तो सुगम होगा ही, साथ ही महिपालपुर, रंगपुरी में यातायात की भीड़ कम हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार इस टनल में दो भूमिगत ट्यूब रोड, अप और डाउन यातायत के लिए बनाए जाएंगे. इनमें प्रत्येक में तीन लेन होंगी, यानी यातायात के आवागमन के लिए कुल छह लेन की सुविधा मिलेगी. इस रोड में कई सुविधाएं होंगी, जिनमें इलेक्ट्रो मैकेनिकल सिस्टम, वेंटिलेशन, फायर सुरक्षा, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, इमरजेंसी निकास और क्रॉस पासेज शामिल हैं.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहना है कि इस टनल के निर्माण से नेल्सन मंडेला मार्ग (वसंत कुंज) का यातायात तो सुगम होगा ही, साथ ही महिपालपुर, रंगपुरी में यातायात की भीड़ कम हो जाएगी. इस टनल के निर्माण से धौला कुआं, राव तुलाराम मार्ग, और राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के महिपालपुर क्षेत्र में भी यातायात का दबाव घट जाएगा. इसके निर्माण से दक्षिण दिल्ली से द्वारका/गुरुग्राम के बीच सीधा व सिग्नल फ्री वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हो जाएगा. इसका एक लाभ यह भी होगा कि एनएच-48 पर व्यस्त समय (पीक ऑवर्स) में जाम की समस्या भी मुक्ति मिलेगी.

ट्यूब से फायदा क्या होगा

  • शिव मूर्ति-महिपालपुर से नेल्सन मंडेला रोड (वसंत कुंज) तक बनेगी टनल
  • महिपालपुर, रंगपुरी में यातायात की भीड़ कम हो जाएगी
  • धौला कुआं, राव तुलाराम मार्ग, और राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के महिपालपुर क्षेत्र में भी यातायात का दबाव घट जाएगा
  • यह टनल मध्य/पूर्वी दिल्ली को दिल्ली के एक्सप्रेसवे (एनई-5)/एनएच-44/एनएच-10 के अलावा दिल्ली-जयपुर राजमार्ग-48, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (एनएच-709बी) से अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) द्वारका एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगी
  • यह टनल साउथ दिल्ली/एनसीआर का यातायात कम करेगी और लुक भी बदल देगी
  • करीब 3500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट, टनल की दो अंडरग्राउंड ट्यूब से गुजरेगा ट्रैफिक

रेखा गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि आगामी समय में यह टनल मध्य/पूर्वी दिल्ली को दिल्ली के एक्सप्रेसवे (एनई-5)/एनएच-44/एनएच-10 के अलावा दिल्ली-जयपुर राजमार्ग-48, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (एनएच-709बी) से अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) द्वारका एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगी, जिसका लाभ यह होगा कि इन मार्गों व राजमार्गों पर यातायात की भीड़भाड़ तो कम होगी ही, साथ ही प्रदूषण से मुक्ति भी मिलेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना को लेकर सारी तकनीकी व औपचारिक आवश्यकताएं अंतिम चरण में हैं. उम्मीद है कि अगले साल के शुरू में यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा.

दिल्ली होगी जाम से मुक्त

मुख्यमंत्री ने राजधानी की नवीनतम योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का विशेष आभार प्रकट किया, जिनके नेतृत्व और सहयोग से यह परियोजनाएं संभव हो पाईं हैं. मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को ‘भविष्य की दिल्ली के लिए आधारशिला' करार देते हुए कहा कि यह टनल दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई दिशा देगी और लाखों नागरिकों को राहत पहुंचाएगी. हम दिल्ली को जाम मुक्त और स्वच्छ बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. इस सुरंग के निर्माण से सड़कों पर वाहनों का दबाव घटेगा, ट्रैफिक सिग्नलों से निजात मिलेगी और ईंधन की भी बचत होगी.

Featured Video Of The Day
Antibiotic कही जान पर भारी ना पड़ जाए | Antibiotic Misuse Children | Khabron Ki Khabar