मॉर्निंग वॉक पर निकले बुज़ुर्ग दंपति को तेज़ रफ़्तार कार ने मारी टक्कर, पति की मौत

पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कार का पता लगाने में लगी है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

शाहदरा में सोमवार को सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र की है, जहां स्टेशन के सामने एक कार वाले ने बुजुर्ग दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें एक पति की मौत हो गई,जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. 

मिली जानकारी अनुसार सुबह के वक्त वॉक पर निकले पति-पत्नी को कार सवार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. पुलिस को सुबह करीबन 6:45 से 6:55 के बीच कॉल मिली थी कि एक कार वाले ने दो लोगों को टक्कर मार दी है. 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीसीआर घायल अवस्था में दंपति को हॉस्पिटल लेकर गई, जिसमें एक हीरालाल (पति) की मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी अभी भी गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पुलिस ने हीरालाल की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कार का पता लगाने में लगी है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है.

यह भी पढ़ें -
-- बिहार: सुशील मोदी ने कहा, सुरेंद्र प्रसाद यादव को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए

-- एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को जिंदा जलाया, दुमका में धारा 144 लागू

Advertisement

VIDEO: ट्विन टावर ध्‍वस्‍त : नजदीकी इमारतें सुरक्षित, एटीएस विलेज की 10 मीटर बाउंड्री टूटी

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article